Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT Marathon Meetings for BMC Election 2025
Shiv Sena UBT for BMC Election 2025: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद उद्धव ठाकरे आगामी किसी भी चुनाव में कोई कोताही नहीं बरतना चाहते. ऐसे में बीएमसी चुनाव के लिए भी शिवसेना यूबीटी ने तैयारी तेज कर दी है. उद्धव ठाकरे ने नए साल में फिर से मैराथन बैठक शुरू करने का फैसला लिया है, जे कि 7 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक चलेगी.
मुंबई निकाय चुनाव यानी बीएमसी की पृष्ठभूमि में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे मुंबई की 36 विधानसभा सीटों की समीक्षा कर रहे हैं. 21 दिसंबर को मुंबई में निरीक्षकों की बैठक हुई थी, जिसके बाद अब पदाधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है. विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मुंबई में विधानसभा निरीक्षकों की नियुक्ति की गई और उन्होंने शाखा प्रमुखों से लेकर विभाग प्रमुखों तक से बातचीत की.
अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में उद्धव ठाकरे
इतना ही नहीं, इसके बाद निरीक्षकों ने 21 दिसंबर तारीख को एक बैठक में उद्धव ठाकरे को रिपोर्ट सौंपी. आगामी मुंबई नगर निगम का चुनाव ठाकरे समूह अपने दम पर लड़े, इसके लिए उद्धव ठाकरे स्थानीय पदाधिकारियों से बातचीत करने जा रहे हैं.
मातोश्री से विभाग प्रमुख, उप विभाग प्रमुख, शाखा प्रमुख और पदाधिकारी को बैठक में शामिल होने का आदेश दिया गया है. इस बैठक में नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा और जनवरी में उद्धव ठाकरे की शाखा यात्रा के आयोजन पर भी चर्चा की जाएगी.
मातोश्री पर विधानसभा पदाधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक
26 दिसंबर- बोरीवली विधानसभा, दहिसर विधानसभा, मागाठाणे विधानसभा, डिंडोशी, चारकोप, कांदिवली और मलाड विधानसभा
27 दिसंबर- अंधेरी वेस्ट, अंधेरी ईस्ट, विलेपार्ले, बांद्रा ईस्ट, बांद्रा वेस्ट, चांदीवली
नए साल में मातोश्री पर होंगी बैठकें
7 जनवरी
घाटकोपर पश्चिम, घाटकोपर पूर्व, शिवाजीनगर मानखुर्द और कलिना
अणुशक्तिनगर, चेंबूर और सायन कोलीवाड़ा
8 जनवरी
मुलुंड, विक्रोली, भांडुप, कुर्ला, धारावी, वडाला, माहिम
9 जनवरी
वर्ली, शिवडी, बायकुला
मालाबार हिल, मुंबादेवी, कोलाबा
यह भी पढ़ें: क्या साथ आएंगे शरद पवार-अजित पवार? प्रफुल्ल पटेल की दो टूक, ‘अगर ऐसा हुआ तो हमें…’