Fashion

Uddhav Thackeray Shiv Sena UBT List 2024 Zeeshan Siddique Vandre East Vidhan Sabha


Shiv Sena UBT List: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने राज्य की 65 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बुधवार (23 अक्टूबर) को पहली लिस्ट जारी की गई. इस लिस्ट में उनके बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम भी शामिल है. वो वर्ली सीट से फिर से मैदान में हैं.

शिवसेना (यूबीटी) की लिस्ट की 10 बड़ी बातें

  1. आदित्य ठाकरे को फिर से वर्ली से टिकट दिया गया है. वो ठाकरे परिवार के पहले सदस्य हैं जिन्होंने चुनावी राजनीति में कदम रखा था.
  2. उद्धव ठाकरे ने वांद्रे पूर्व से बाबा सिद्दीकी बेटे जीशान सिद्दीकी के खिलाफ वरुण देसाई को टिकट दिया है. वरुण देसाई पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. जीशान सिद्दीकी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन अब वो अजित पवार गुट में शामिल हो चुके हैं. 12 अक्टूबर को उनके पिता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  3. सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ भी उम्मीदवार का ऐलान किया गया है. कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से केदार दिघे को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. केदार दिघे शिवसेना के दिवंगत कद्दावर नेता आनंद दिघे के भतीजे हैं.
  4. मुंबई की 13 सीटों पर उद्धव ठाकरे ने उम्मीदवार दिए हैं. यहां विधानसभा की कुल 36 सीटे हैं.
  5. परंडा सीट से तानाजी सावंत के खिलाफ राहुल ज्ञानेश्वर पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है. जब शिवसेना में बगावत हुई थी तो तानाजी एकनाथ शिंदे के गुट में चले गए थे.
  6. मराठवाला की सात सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा की है. शिंदे के करीबी संजय शिरसाट के खिलाफ संभाजीनगर पश्चिम सीट से राजू शिंदे को मैदान में उतारा गया है. 
  7. इस लिस्ट में माहिम सीट पर पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. माहिम सीट से एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. माहिम से उद्धव ठाकरे ने महेश सावंत को टिकट दिया है.
  8. पहली लिस्ट में 14 मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने भरोसा जताया है.
  9. ठाणे से राजन विचारे को मैदान में उतारा गया है. ये इलाका सीएम एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है.
  10. पहली लिस्ट में कुछ बदलाव होगा. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि कुछ पहली लिस्ट में कुछ गड़बड़ी है, जिसमें सुधार किया जाएगा.

बता दें कि एमवीए में सीट शेयरिंग के समझौते के तहत उद्धव ठाकरे, कांग्रेस और शरद पवार के बीच 270 सीटों पर सहमति बन गई है. 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों के बीच बांटी जाएंगी, जिसमें सपा, आप और लेफ्ट जैसे दल शामिल होंगे. 270 में से 85-85 सीटें (255) तीनों दलों के बीच बांटी गई हैं. बची हुई 15 सीटों पर आगे चर्चा होगी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *