Uddhav Thackeray Meet Devendra Fadnavis with Aditya Thackeray Maharashtra Politics
Uddhav Thackeray Meet Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. शिवसेना यूबीटी प्रमुख ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणविस से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं.
दरअसल, शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उद्धव ठाकरे विधानमंडल पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सूबे में सियासी पारा हाई है. वहीं इसके कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
मुलाकात पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
वहीं मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि यह सिर्फ सद्भावना मुलाकात थी, हम चुनाव नहीं जीत सके, महागठबंधन चुनाव जीत गया. इसलिए अब उम्मीद है कि महाराष्ट्र के हित में काम किया जाएगा. अब हम जनता के जरिए आवाज उठाने जा रहे हैं.
हमारी भी बात सुनी जाए- आदित्य ठाकरे
इस खास मुलाकात को लेकर शिवसेना नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने कहा, “आज हमारे पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की. हम भले ही विरोधी पक्ष में हैं और वे सत्ता पक्ष में हैं लेकिन फिर भी हम सभी जनता द्वारा चुनकर आए हुए विधायक हैं. साथ में काम करते हुए हमारी अपेक्षा है कि वे हमारी बात सुनें और विकास के कार्य आगे बढ़े. राजकीय विचारधारा अलग-अलग है. जिस पर बहस तो होती रहेगी लेकिन इस बहस से कुछ अच्छा निकले ये ही हमारा लक्ष्य है.”
एबीपी माझा के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए उद्धव ठाकरे और शरद पवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने फोन करके आमंत्रण दिया था, लेकिन दोनों ही नेता इस समारोह में नहीं गए. हालांकि, विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के साथ सद्भावना मुलाकात की.
ये भी पढ़ें
छगन भुजबल को लेकर उद्धव ठाकरे का चौंकाने वाला दावा, लाडकी बहन योजना पर सरकार को घेरा