uddhav thackeray convoy Attacked MP sanjay raut warns who attack on Shiv Sena UBT Chief Kafila Maharashtra
Maharashtra Politics News: शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के काफिले पर राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया. इस पर उद्धव गुट के संजय राउत (Sanjay Raut) ने राज ठाकरे पर पलटवार किया है. साथ ही हमला करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा अपराध दोबारा मत करिए क्योंकि गड़बड़ हो जाएगा. आपके घर में भी माता-पिता और बच्चे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने रविवार को कहा, ”काफिले पर रात के अंधेरे का फायदा लेकर छुपकर हमला किया. क्योंकि हमला करने के लिए हिम्मत चाहिए. जान बचाकर भाग गए. अगर सामने आते तो कुछ गलत हो जाता. आप ऐसा मत कीजिए. आपके घर में बच्चे हैं. माता पिता और पत्नी है. हमें चिंता है. इस प्रकार का अपराध फिर मत कीजिएगा क्योंकि गड़बड़ हो जाएगी.”
महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने की दी गई है सुपारी- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, ”आपसे कोई हमला करवा रहा है. वह अहमद शाह अब्दाली है. उसने महाराष्ट्र में इस तरह से अराजकता फैलाने के लिए सुपारी दी हुई है. आपका इस्तेमाल हो रहा है. आपके नेता सुपारी लेते हैं और चुप बैठते हैं. आपको एक दूसरे के खिलाफ लड़ाते हैं. यह ठीक नहीं है राज्य में. यह करते रहिए लेकिन आपका राजनीति में इस्तेमाल हो रहा है.”
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Shive Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, “…His (Uddhav Thackeray’s) convoy was attacked at night. You are being made to do this… Ahmad Shah Abdali of Delhi is giving you ‘supari’ to spread anarchy in Maharashtra. You are being used. Your leaders… pic.twitter.com/wRfkq6PDWd
— ANI (@ANI) August 11, 2024
राज ठाकरे पर यह बोले संजय राउत
विरोधियों पर हमला करते हुए संजय राउत ने कहा, ”ये सुपारी गैंग है. मैं किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहा हूं. चुनाव से पहले ध्यान हटाने के लिए महाराष्ट्र में अराजकता फैलाने का काम हो रहा है. यह ठीक नहीं है.” राज ठाकरे पर तंज करते हुए राउत ने कहा, ”हमारी पार्टी की तरफ से राज ठाकरे के काफिले पर कभी हमला नहीं किया. वह हमारी पार्टी की भूमिका नहीं है. मैंने पहले भी स्पष्ट किया है. नामर्दगी उसे कहते हैं जो अंधेरे में फेंकता है और उसे शाबाजी देते हैं.”
‘सत्ता छोड़कर आइए फिर बताता हूं’
सीएम शिंदे पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, ”सामने आकर कहिए. छुपकर क्यों करते हैं डरते क्यों हो. इतना बड़ा काफिला होता है और 50-60 गाड़ियां होती हैं. सीएम कानून व्यवस्था के जिम्मेदार हैं. सीएम गुंडागर्दी की भाषा इस्तेमाल करते हैं. पुलिस और सत्ता हाथ में है इसलिए ऐसा कर रहे हैं. छोड़कर आइए फिर बताता हूं.”
ये भी पढ़ें- ‘BJP ने परमबीर सिंह को….’, पिता पर लगे आरोपों को लेकर अनिल देशमुख के बेटे का पलटवार