Fashion

Uddhav Thackeray | बाल ठाकरे ने राजीव गांधी की आलोचना की, लेकिन केंद्रीय एजेंसियों ने शिवसेना को निशाना नहीं बनाया: उद्धव


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जयंती के मौके पर कांग्रेस की तारीफ की है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष भी किया है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस राज में कभी केंद्रीय एजेंसियों ने उनकी पार्टी को निशाना नहीं बनाया.

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ”अविभाजित शिवसेना और कांग्रेस अतीत में कट्टर प्रतिद्वंद्वी थीं, लेकिन दोनों दलों ने कभी भी एक-दूसरे के प्रति बदले की भावना से काम नहीं किया. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुंबई में मंलगवार (20 अगस्त) को आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ये बात कही.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ”केंद्रीय एजेंसियों ने कभी भी शिवसेना नेताओं के दरवाजे नहीं खटखटाए, जबकि पार्टी के संस्थापक बाल ठाकरे ने तत्कालीन प्रधानमंत्री के बारे में तीखी बातें कही थीं. सद्भावना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस की मुंबई इकाई द्वारा किया गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ 2019 में रिश्ते टूटने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया.”

उद्धव ठाकरे ने कहा, ”शिवसेना और कांग्रेस कट्टर प्रतिद्वंद्वी थीं, लेकिन दोनों दलों ने कभी भी एक-दूसरे के प्रति बदले की भावना से काम नहीं किया.” पूर्व मुख्यमंत्री ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर राजीव गांधी कभी चुनौतियों का सामना करने से पीछे नहीं हटे, जबकि मौजूदा सरकार मणिपुर और कश्मीर में हिंसा भड़कने पर भी चिंतित नहीं है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई सहयोगी दलों के नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया. राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने ‘वीर भूमि’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

ये भी पढ़ें:

BJP ने महाराष्ट्र की एक राज्यसभा सीट पर दिया उम्मीदवार, दूसरी सीट अजित पवार के लिए छोड़ी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *