Fashion

Udayanraje Bhosale allegation on Congress doubt over death of Rajesh Pilot YSR Reddy Madhavrao Shinde | उदयनराजे भोसले का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले


Udayanraje Bhosale on Congress: सतारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्मीदवार उदयनराजे भोसले ने गंभीर आरोप लगाया कि कांग्रेस में लोगों को गायब करने की परंपरा है. उदयनराजे ने राजेश पायलट, वाईएसआर रेड्डी, माधवराव शिंदे की मौत पर संदेह जताया है. वह सतारा में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. इस बीच उदयनराज के इस महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया है. इसपर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

उदयनराज ने क्या कहा?
ABP माझा के अनुसार, सतारा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उदयनराजे ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा, दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट एक अच्छे विचारक थे. वह अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आवेदन पत्र भरने जा रहे थे. वह दुर्घटना का शिकार हो गए. माधवराव शिंदे (Madhavrao Scindia) भी एक दुर्घटना का शिकार हो गये. वाईएसआर रेड्डी (Y. S. Rajasekhara Reddy) बहुत मशहूर थे. उनका भी एक्सीडेंट हुआ था. इसे लेकर उदयनराजे ने कांग्रेस पर संदेह जताया है. 

बालासाहेब थोराट का जवाब
उदयनराजे के इसी बयान पर कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने जवाब दिया है. थोराट ने कहा कि उनका बयान अतार्किक है. बालासाहेब थोराट ने जवाब दिया, “सच्चाई यह है कि उदयनराजे कुछ भी कहें और हमें उनका जवाब नहीं देना चाहिए. उनका बयान तर्कहीन है.”

शशिकांत शिंदे और उदयनराजे के बीच सीधी टक्कर 
उदयनराजे बीजेपी के टिकट पर सतारा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उदयनराजे महायुति के उम्मीदवार हैं. वहीं शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने इस सीट से शशिकांत शिंदे को उम्मीदवार बनाया है. वह महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार हैं. यहां उदयनराजे भोसले और शशिकांत पाटिल के बीच सीधी टक्कर होगी.

यहां बता दें, महाराष्ट्र में पहले और दूसरे चरण को लेकर मतदान खत्म हो चुका है अब नेताओं ने तीसरे चरण की तैयारियों के लिए अपनी कमर कस ली है.

ये भी पढ़ें: Dilip Walse Patil: अब कैसी है NCP नेता दिलीप वाल्से पाटिल की तबीयत? घर में फिसलकर हो गए थे घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *