News

Udaipur Vande Bharat Train To Run Soon Between Udaipur and Ahmedabad Railway Station Know Schedule


Udaipur To Ahmedabad Train Schedule: राजस्थान और गुजरात के यात्रियों के लिए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है. अब वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट सिटी उदयपुर और अहमदाबाद (असारवा) के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने वाला है. रेलवे ने इस ट्रेन के शेड्यूल की घोषणा की है और ये ट्रेन 26 जनवरी के बाद कभी भी चालू की जा सकती है. जानकारी के अनुसार ये ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

बता दें कि नई वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल पहले ही तैयार कर लिया गया है. ये ट्रेन उदयपुर से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और सवा चार घंटे के सफर के बाद सुबह 10:25 बजे अहमदाबाद (असारवा) पहुंचेगी. वहीं असारवा से ये ट्रेन शाम 5:45 बजे वापस रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी. बताया जा रहा है कि  इसका सफर अब साढ़े पांच घंटे से घटकर सवा चार घंटे में पूरा होगा.

यात्रियों को समय की बचत और बेहतर सुविधा का फायदा

उदयपुर और अहमदाबाद के बीच की दूरी 296 किलोमीटर है और अब इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के संचालन से सफर तेज और आरामदायक होगा. इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों के समय की बचत होगी और वे ज्यादा सुविधा से यात्रा कर सकेंगे. वेस्टर्न रेलवे ने इस मार्ग के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें इस रूट पर चलने लगी हैं.

कितना होगा किराया?

वंदे भारत ट्रेन के लिए चेयरकार का प्रस्तावित किराया लगभग 1065 रुपये और एग्जीक्यूटिव का करीब 1890 रुपये हो सकता है. वेस्टर्न रेलवे अब इस ट्रेन के रुकने की समय-सारणी भी तैयार करेगा जिसमें ये तय किया जाएगा कि ट्रेन किस स्टेशन पर कितनी देर रुकेगी. वर्तमान में इस ट्रेन के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

उदयपुर-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत की शुरुआत

वंदे भारत ट्रेन का उदयपुर और अहमदाबाद के बीच चलना न केवल यात्रियों के लिए सुविधा का मार्ग खोलेगा बल्कि ये दोनों राज्यों के बीच के बिजनेस और टूरिज्म को भी बढ़ावा देगा. रेलवे के इस कदम से दोनों राज्यों में यात्रा करना और भी सुलभ और तेज हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: Indian Death In US: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले, अमेरिका में भारतीय रवि तेजा को मार दी गई गोली, जानें क्या था कसूर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *