Fashion

Udaipur News: डूंगरपुर स्टेशन पर बारिश से भीगे 54 हजार गेहूं के कट्टे, मिडे डे मील के लिए होनी थी सप्लाई


Udaipur News Today: उदयपुर संभाग में लगातार चार दिन तक बारिश का दौर चला. बुधवार (15 मई) को भी यहां के कई क्षेत्रों में बारिश हुई. इस बारिश के मौसम सुहावना हो गया और लोगों को भीषण गर्मी और लू से काफी राहत मिली.

बुधवार को हुई बारिश में 54 हजार गेहूं के कट्टे भीग गए. यह अनाज डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर आया था, जो स्कूलों में बच्चों के मिड डे मिल के किए सप्लाई होने थे. समय पर इनको ढ़कने या बचाव की व्यवस्था के उपाय नहीं होने से इतना बड़ा नुकसान हो गया. 

भीगने से बढ़ी खराब होने की संभावना
दरअसल, मंगलवार (14 मई) की रात को डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर पीडीएस और मिड डे मिल के लिए गेहूं की खेप आई थी. जिसे एफसीआई और स्टेट वेयर हाउस के अधिकारियों ने रिसीव किया था. गेहूं के कट्टों को उठाकर गोदाम में नहीं रखा गया. 

सभी कट्टे स्टेशन पर ही पड़े थे. इसी दौरान बुधवार दोपहर को बारिश हो गई, जिससे स्टेशन पर पड़े करीब 54 हजार गेहूं के कट्टे भीग गए. मौके पर सभी अधिकारी पहुंचे और अब कट्टों को वहां से उठाया जा रहा है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि भीगे गेहूं खराब हो सकते हैं. 

‘एफसीआई के पास नहीं है गोदाम’
मामले में स्टेट वेयर हाउस के मैनेजर शंकर यादव ने मीडिया से कहा कि गेहूं के कट्टों को वहां से उठवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एफसीआई का कोई खुद का गोदाम नहीं है. इसी कारण स्टेट वेयर हाउस के गोदाम में गेहूं रखने के लिए किराए पर लिया गया है. 

शंकर यादव ने आगे कहा कि देखा जाएगा कि कितने गेहूं को इससे ज्यादा नुकसान हुआ है. बता दें कि सरकारी स्कूलों में बच्चों को सुबह का खाना दिया जाता हैं. यह मिड डे मील सरकार से प्राप्त इन्हीं अनाज से दिया जाता है और बच्चों को दूध भी दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: Watch: हाई कोर्ट के आदेश के बाद जालौर में मकानों और बाड़ों को हटाने पहुंचा प्रशासन, ग्रामीणों ने जताया विरोध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *