Fashion

Udaipur MP Mannalal Rawat Meets CM Bhajan Lal Sharma Offers 15 crore rupees for water


Udaipur MP Meets CM Bhajanlal Sharma: उदयपुर से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत दिल्ली में एनडीए सरकार के मंत्री मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उदयपुर लौटे. यहां उनका बीजेपी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के आभार व्यक्त करने के लिए बैठक रखी गई. बैठक में मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात में उदयपुर के लिए रखी पानी की मांग के बारे में बताया. 

कार्यकर्ताओं का नतमस्तक हो आभार किया
सांसद मन्नालाल रावत पहले सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष नतमस्तक होते हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत मशक्कत की और चुनाव में जी जान लगाकर काम किया. अधिक से अधिक मतदान करा कर भारतीय जनता पार्टी के कमल चिन्ह की जीत सुनिश्चित की. उसके लिए आगे कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र को हर तरफ से प्रगतिशील उन्नतशील बनाने का प्रयास करेंगे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार का गठन हुआ है. उनके नेतृत्व में इस बार तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा और देश के जनमानस की कसौटी पर खरा उतरेंगे.

सीएम के सामने यह रखा प्रस्ताव
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मेवाड़ और वागड़ का जो पानी गुजरात के रास्ते अरब सागर में जा रहा है. उसे रोकना जरूरी है. क्योंकि इससे जयसमंद झील खाली रह जाती है. जाखम नदी और माही डेम के पानी को समुद्र में जाने से पहले जयसमंद झील तक पहुंचाने का काम का प्रस्ताव दिया. प्रस्ताव में ईआरसीपी जैसे 38 हजार करोड़ का खर्च भी नहीं आएगा. 

करीब 1500 करोड़ रुपये के खर्च में प्राकृतिक तरह से पानी जयसमंद झील पहुंचेगा. जनजातीय क्षेत्र को लेकर उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि सामाजिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाली  विचारधारा अराष्ट्रीय, अलगाव, संविधान और विकास विरोधी है. अनैतिक, अलोकतांत्रिक, असामाजिक होने के साथ अमानवीय भी है. आम आदमी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं में इस विचारधारा को लेकर गुस्सा बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें: 4500 रुपये महीने के बेरोजगारी भत्ते पर अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा सरकार को घेरा, क्या है आरोप?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *