Fashion

Udaipur girl Kidnapping case from hospital woman committed crime Rajasthan ANN


Udaipur Crime News: उदयपुर संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दो दिन पहले बड़ी वारदात हो गई. यहां रात को अपनी मां के पास सोई हुई 1 साल की बच्ची का अपहरण हो गया. अपहरण होने के बाद में हर तरफ चर्चाओं का माहौल बन गया. पुलिस भी दिन-रात अनुसंधान में जुट गई. जब पुलिस ने मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया तो बड़ा खुलासा हुआ. प्राथमिक रूप से सामने आया कि आरोपी महिला अपने ससुराल में मिल रहे तानों से बचना चाहती थी. इसलिए इसने बच्ची का अपहरण करके अपने पास ले गई. जानिए क्या हुआ मामला.

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि 24 फरवरी को मध्यप्रदेश भोपाल निवासी संदीप सराठे ने रिपोर्ट दी थी. बताया था कि साला दिपराज परिहार के बीमार होने पर 18 फरवरी उदयपुर लेकर आए थे. महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार चला और ऑपरेशन हुआ. इसके बाद दीपराज भर्ती था. 23 फरवरी की रात को मैं और पत्नी हिना परिहार मेरी पुत्री 13 माह की अन्यांशी वार्ड के बाहर बरामदे में सो रहे थे. बेटी मेरी पत्नी के पास सोई थी. सुबह 5 बजे उठे तो पता चला कि अन्यांशी नहीं थी. हमने बरामदा और आस पास में तलाश कि पर कोई पता नहीं चला. पूछताछ की तो किसी ने बताया की एक महिला उस बच्ची को लेकर गई. 

दिन रात तलाशी में सैकड़ों सीसीटीवी देखे
एसपी गोयल ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद टीमों का गठन किया. टीमों द्वारा घटना स्थल के महाराणा भूपाल चिकित्सालय व आसपास के सीसीटीवी कैमरा देखे तो एक महिला बच्ची को उठाकर कपड़े में लपेट ले जाती हुई नजर आई. जिस पर गठित टीमों द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों व प्रमुख सड़कों पर लगे 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा देखे. फिर तकनीकी अनुसंधान शुरू किया. साथ ही शहर के रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन आदि स्थानों पर रात दिन तलाश की गई. सीसीटीवी में महिला की पहचान कर उन जगह से जाने वाली बसी, टेक्सी इत्यादि की भी जानकारी एकत्रित कर विभिन्न लोगों से पुछताछ की.

पुछताछ में सामने आया कि एक महिला और एक पुरुष के फुटेज के माध्यम से चौकीदार पुरुष की पहचान की गई. उसके माध्यम से महिला की जानकारी ली गई. महिला के मोबाइल नंबर मिले. इससे लोकेशन निकाली जिसमें संदिग्ध महिला नाम मंजु गमेती उर्फ लीलाबाई पत्नी रोशन गमेती निवासी उदयपुर शहर के पास चिरवा सामने आया. पहाड़ियों के पीछे उसका घर था जहां से डिटेन किया. बच्ची को कई और मां ने पहचान की.

पति की मौत के बाद दूसरी शादी
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि पहले मुकेश से शादी हुई थी. उसकी मौत होने के बाद डेढ़ साल पहले रोशन गमेती के साथ चली गई लेकिन उससे मनमुटाव होने पर 8 माह से अलग रह रही थी. संतान प्राप्ति नहीं हुई जिससे ससुराल में ताने मिलते थे. साथ ही संतान का सुख भी प्राप्त करना चाहती थी. इसलिए बच्ची को लेकर मुकेश के पास गई और कहां यह अपनी बेटी हुई थी. मुकेश ने कहा कि 7 माह पहले गई और इतनी बड़ी बेटी कैसे हो गई. दरअसल आरोपी महिला ससुराल में ही रहना चाहती थी इसलिए ऐसा किया. पुलिस का कहना है कि महिला ने यह प्राथमिक कारण पूछताछ में बताई, लेकिन अभी अनुसंधान जारी है और खुलासे हो सकते है. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा बनेगी पर्यटन नगरी, महाराष्ट्र के टाइगर आएंगे कोटा के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *