Fashion

Udaipur Dabok Airport Direct Flights Delhi Gujarat And Other 10 Cities Ann


Udaipur Tourism Season: विंटर टूरिज्म सीजन शुरू हो गया है. परिवार और दोस्त नवंबर और दिसंबर में अक्सर घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा और खूबसूरत शहर झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचती है. नवंबर और दिसंबर माह के दौरान उदयपुर में दो लाख से ज्यादा पर्यटक आते हैं. उम्मीद जताई जा रही है बीते सालों के मुकाबले इस बार अधिक पर्यटक उदयपुर घूमने पहुंचेंगे.

पर्यटकों की बड़ी संख्या में आमद के मद्देनजर उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल जारी होने वाला है. इसमें उदयपुर से 10 शहरों के लिए 26 फ्लाइट उपलब्ध होगी. यह शेड्यूल 29 अक्टूबर से जारी किया जाएगा.

नवंबर-दिसंबर में होता है पर्यटन का पीक सीजन
झीलों की नगरी उदयपुर में पूरे साल का सबसे बड़ा टूरिज्म सीजन नवंबर और दिसंबर में होता है. इसमें 2 लाख से ज्यादा पर्यटक यहां आते हैं. इस दौरान पर्यटन विभाग और प्रशासन की तरफ से कई आयोजन भी किए जाते हैं, जैसे कुंभलगढ़ का मेला. इस मेले में शामिल हो ने के लिए देश और विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा भी पर्यटकों के लिए यहां कई आयोजन किये जाते हैं. 

दिल्ली के लिए सबसे अधिक फ्लाइट
उदयपुर में आने वाले डोमेस्टिक टूरिस्ट की बात करें तो यहां सबसे ज्याद गुजरात और उसके बाद राजधानी दिल्ली से लोग घूमने पहुंचते हैं. फ्लाइट को लेकर सबसे खास बात ये है कि गुजरात के तीन शहर अहमदाबाद, सूरत और राजकोट के लिए उड़ाने हैं, जिसे यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और आने जाने में भी सहूलियत रहेगी. इसके बाद राजधानी दिल्ली के लिए सबसे अधिक फ्लाइट हैं, जिससे देशी और विदेशी पर्यटकों को भी अच्छी कनेक्टिविटि मिलेगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, 10 शहरों के लिए 26 उड़ाने मिलेगी. जिसमें सबसे ज्यादा उदयपुर से दिल्ली के लिए 9 उड़ाने होगी. इसके अलावा मुंबई के लिए 5, जयपुर के लिए 3, बेंगलुरु के लिए 3, हैदराबाद के लिए 1, सूरत के लिए 1, भोपाल के लिए 1, अहमदाबाद के लिए 1, राजकोट 1 और इंदौर के लिए 1 उड़ान होगी.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र पर लगाया ईडी-CBI के दुरुपयोग का आरोप, उम्मीदवारों को लेकर किया बड़ा दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *