Fashion

Udai Lal Anjana reach Chittorgarh Rajasthan and targets bjp state president CP Joshi ann


Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मेवाड़ की सबसे हॉट सीट चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और यहीं से वर्तमान सांसद सीपी जोशी को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से उदयलाल आंजना को उम्मीदवार बनाया है.  कांग्रेस भी चित्तौड़गढ़ सीट को साधने को पूरी कोशिश कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना गुरुवार (14 मार्च) को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. उन्होंने चित्तौड़गढ़ में अपनी पूरी ताकत दिखाई. 100 से अधिक वाहनों का काफिला लेकर यहां पहुंचे और लोगों से मुलाकात की.  उदयलाल आंजना चित्तौड़गढ़ के वर्तमान सांसद सीपी जोशी को तंज कसते हुए कहा कि अगल मेरे सामने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं तो मैं भी एक मंत्री रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं यहां से 200 प्रतिशत जीतूंगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत 

कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना ने जब चित्तौड़गढ़ पहुंचे तो यहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आंजना जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और पदाधिकारियों से बातचीत की. सांवलिया सेठ दर्शन को पहुंचे. वाहनों के संख्या के कारण कई जगह जाम भी लगा. लोकसभा क्षेत्र सहित संभागभर से कांग्रेस विधायक थे.

उदयलाल आंजना ने कहा कि पार्टी ने आदेश देते हुए टिकट दिया है, जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. 1998 जैसा ही पूरा माहौल है. 1998 ने बीजेपी के राष्ट्रीय नेता जसवंत सिंह को हराया था.अब प्रदेशाध्यक्ष को हराएंगे. उन्होंने कहा कि मेरी टक्कर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से है, तो मैं भी राज्य सरकार का कैबिनेट मंत्री रहा हूं.

 

आंजना ने कहा कि पार्टी का पूरा साथ है और किसान की ताकत मेरे साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से नेताओं के जाने की बात हो रही है, आने वालों को क्यों नहीं हो रही. चित्तौड़गढ़ लोकसभा चुनाव में जीत की बात पर कहा कि परसेंटेज तो सिर्फ 100 तक होता है लेकिन मैं 200 कहूं तो भी कम है. उन्होंने एक सवाल के जवाब पर कहा कि मैं युवा हूं, मैं किसान हूं और मैं सभी का चहेता हूं.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *