Fashion

Two people trapped in heavy snowfall Himachal Police joint rescue operation with BRO ANN


Himachal Pradesh News:  हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. शनिवार सुबह से भी यह क्रम लगातार जारी है. राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है. वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है. शुक्रवार देर रात दो लोग बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति में फंस गए. दोनों लोग उदयपुर से भी 15 किलोमीटर आगे फंसे हुए थे.

ज्वाइंट ऑपरेशन कर BRO के साथ किया रेस्क्यू

इसकी सूचना तिंदी पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी संजीव को मिली. इसके बाद वे टीम के साथ दो लोगों का रेस्क्यू करने के लिए निकले. दो लोग अपनी गाड़ी के साथ सालग्राम में फंसे हुए थे. पुलिस को पता चला कि यह लोग सालग्राम उदयपुर से भी करीब 15 किलोमीटर आगे फंसे हैं. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को रेस्क्यू किया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में बीआरओ कैप्टन सुनील और उनकी टीम भी शामिल रही.

मौसम साफ होने के बाद निकाली जाएगी गाड़ी

हिमाचल प्रदेश पुलिस और सीमा सड़क संगठन ( बीआरओ ) के ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों लोगों को विश्राम गृह में ठहराया गया. भारी बर्फबारी की वजह से फिलहाल गाड़ी को नहीं निकाला जा सका है. मौसम सामान्य होने के बाद गाड़ी को भी बाहर सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. हिमाचल प्रदेश पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. गैर जरूरी होने पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है. साथ ही समय-समय पर जारी की जा रही एडवाइजरी को भी देखते रहने के लिए कहा गया है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के मुताबिक, शनिवार को भी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का क्रम जारी रहने वाला है. चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सिरमौर, सोलन, शिमला, मंडी, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- मनाली में भारी बर्फबारी के बीच फंसी सैकड़ों गाड़ियां, लोगों के लिए एडवाइजरी जारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *