Two People Died Due To Fire After Cylinder Blast In Varanasi Ann
Varanasi Cylinder Blast News: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयला बाजार स्थित दो मंजिला मकान में मंगलवार को सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आग लगने तक लोगों में अफरा तफरी का भी माहौल रहा. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और काफी मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी पाई.
मकान में गैस रिफिलिंग का होता था काम
घटनास्थल पर पहुंचे FSO कोतवाली सतीश कुमार चिकारा ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना के बाद आदमपुर थाना स्थित कोयला बाजार के दो मंजिला मकान में आग लगने की जानकारी प्राप्त हुई. प्रथम दृष्टया मकान में घरेलु गैस रिफिलिंग का कार्य होता था और उसमें ब्लास्ट होने की वजह से यह बड़ा हादसा हुआ. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन इसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है.
आग से झुलसने और दम घुटने की वजह से दो लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने तक दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था. घटनास्थल से मिले दो शव को भी कब्जे में ले लिया गया था. FSO कोतवाली के अनुसार, आग और दम घुटने की वजह से इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक फैजान (13 वर्ष) और दूसरा रिजवान (40 वर्ष) उम्र शामिल हैं. पुलिस द्वारा दोनों शवों कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थानीय लोगों की मानें तो गैस रिसाव की वजह से यह घटना हुई, लेकिन इस मामले की जांच पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP News: मुख्तार अंसारी के साले को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अब आएगा जेल से बाहर