Two Doctors Died As Car Plunges Into Periyar River In Kerala – केरल में पेरियार नदी में कार गिरने से दो चिकित्सकों की मौत
कोच्चि :
केरल में कोच्चि के निकट गोथुरुथ में पेरियार नदी में एक कार के गिर जाने से शनिवार देर रात कार सवार दो चिकित्सकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अद्वैत (29) और अजमल (29) जिले के एक निजी अस्पताल में पदस्थ थे. शनिवार देर रात साढ़े बारह बजे हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग दुर्घटना में घायल हो गए और उनका पास के अस्पताल में उपचार किया गया.