Two Corona Virus Patients Found In PMCH In Patna Ann
पटना: राजधानी पटना में कोरोना के दो मरीज मिले हैं. कोरोना (Corona Virus) के दो मरीज मिलने के बाद पीएमसीएच (PMCH) प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पीएमसीएच अधीक्षक ने आनन-फानन में लेटर जारी किया है और सभी डॉक्टरों को मरीज से मिलने के पहले मास्क लगाने की हिदायत भी दी है. पटना में मिले दोनो कोरोना संक्रमित रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. वहीं, जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ही पता चलेगा कि इन मरीजों में कोरोना का कौन-से वेरिएंट है.
‘ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है’
वहीं, पीएमसीएच के प्राचार्य विद्यापति चौधरी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सभी एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. फिलहाल घबराने की बात नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है. अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं पहले से सुरक्षित है. ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है. डॉक्टर को कहा गया है कि वह मरीज से मिले तो मास्क पहनकर ही मिले और उसकी पूरी तरह से जांच करें.
सीएम नीतीश ने की थी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश कई राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड के निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुरूप अस्पतालों में दवा, उपकरण, बेड, ऑक्सीजन, मानव बल एवं अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देश दिए. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, इसको लेकर बिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों को पत्र भी लिखा है.