Sports

TV एक्टर की बेटी ने की ऐसी क्यूट एक्टिंग, बनी महाराज की शर्मीली भक्त, देख लोग बोले- ये तो स्टार निकली



Jay Bhanushali recreates Aniruddhacharya’s Video: अगर आप इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने के शौकीन हैं, तो आपने जरूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को देखा होगा. अगर आपको अभी भी ध्यान नहीं आ रहा है, तो बता दें, ये वही महाराज हैं, जिन्होंने बिस्किट के सेवन को लेकर काफी चिंता व्यक्त की थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी और मथुरा के वृंदावन में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज जब भी प्रवचन देते हैं, सभा करते हैं, इसके साथ ही लोगों की परेशानियों को भी सुनते हैं और उसका समाधान भी बताते हैं. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं. हालांकि, कुछ वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं, कि हंस- हंस कर पेट में दर्द हो जाता है और कई सेलिब्रिटी इन वीडियो पर फनी रील भी बनाते हैं.

तारा की एक्टिंग जमकर हो रही तारीफ (jay bahnushali tara video)

हाल ही में भारतीय टेलीविजन अभिनेता जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारा संग अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की सभा में आई महिला को कॉपी करते हुए एक वीडियो बनाया है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कुराहट खिल उठेगी. वीडियो में जय भानुशाली महाराज का किरदार और बेटी तारा महिला का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, जिसमें जय भानुशाली से बेटी तारा कहती नजर आ रही है, ‘हम उल्हासनगर से आए हैं’, जय भानुशाली कहते हैं, बताओ मइया?, तब बेटी तारा कहती हैं, ‘हमें शर्म आ रही है’ और क्यूट सा फेस बनाती है. बेटी की एक्टिंग देखकर आप उसके फैन हो जाएंगे. वह बेहद क्यूट लग रही है.

यहां देखें वीडियो

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो (jay bahnushali viral video)

शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों के एक्सप्रेशन कमाल के हैं और देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है, दोनों एक्टिंग कर रहे हैं. बेटी तारा ने दुपट्टा लेते हुए महिला की अच्छी भूमिका निभाई. बता दें कि, जय भानुशाली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और वह अक्सर अपनी बेटी के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘क्या उल्हासनगर वाले सब ऐसे ही शर्मीले हैं’? बता दें कि, इस वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. जिस-जिसने भी इस वीडियो को देखा उन्होंने लिखा, तारा  बहुत प्यारी एक्टिंग करती हैं माशाअल्लाह. एक ने लिखा, ये मैया बाप से भी आगे जाएगी…दिख रहा है और कई अन्य यूजर्स ने लिखा, तारा काफी क्यूट लग रही हैं.

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *