Sports

Tum Bin Hero Priyanshu Chatterjee Latest Photo Viral In Long Hair And Beard Fans Could Not Recognize The Actor – तुम बिन के एक्टर प्रियांशु चटर्जी का हुआ ऐसा हाल, लंबे बाल और दाढ़ी में देख पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले


'तुम बिन' के एक्टर प्रियांशु चटर्जी का हुआ ऐसा हाल, लंबे बाल और दाढ़ी में देख पहचान नहीं पाए फैन्स, बोले- ये वही क्यूट हीरो है?

तुम बिन के एक्टर प्रियांशु चटर्जी का बदला पूरा लुक

नई दिल्ली :

साल 2001 में आई सुपर डुपर हिट फिल्म ‘तुम बिन’ तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे. आज भी इस फिल्म को बेस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार किया जाता है. फिल्म में संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक, राकेश बापट और प्रियांशु चटर्जी को मुख्य भूमिका में देखा गया था. फिल्म को रिलीज हुए 20 साल बीत चले हैं और इतने सालों में फिल्म के कलाकारों का लुक भी काफी बदल गया है. फिल्म में प्रियांशु चटर्जी ने ‘शेखर मल्होत्रा’ का किरदार निभाया था, जिसे कि लोगों ने काफी पसंद किया था.

यह भी पढ़ें

प्रियांशु चटर्जी की सादगी और उनके चेहरे की मासूमियत को लोग काफी पसंद करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टर की एक फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोग पूछने लगे हैं कि क्या ये वही भोला भाला एक्टर है? प्रियांशु सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और उनकी एक फोटो इस समय वायरल हो रही है, जिसमें वे कंधे तक लंबे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. एक्टर का ये लुक देखने के बाद लोग तुम बिन के इस क्यूट हीरो को पहचान नहीं पा रहे. हालांकि एक्टर का ये लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए हैं.

बात करें प्रियांशु के करियर की तो उन्हें कुछ गिनी चुनी फिल्मों में ही देखा गया है. सबसे ज्यादा उन्हें ‘तुम बिन’ के लिए ही याद किया जाता है. तुम बिन के अलावा, वे आपको पहले भी कहीं देखा है, दिल का रिश्ता, कोई मेरे दिल में है और भूतनाथ जैसी फिल्मों में नजर आए हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *