Fashion

TS Singh Deo Counter Attack On PM Narendra Modi Allegation CM Bhupesh Baghel Bilaspur


TS Singh Deo On PM Narendra Modi Allegation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार (30 सितंबर) को बिलासपुर (Bilaspur) में जनसभा को संबोधित किया. अपनी जनसभा के दौराम पीएम मोदी ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पीएम ने भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया. पीएम मोदी न कहा, ”कांग्रेस ने शराब में भ्रष्टाचार किया. यहां तक कि गाय को गोबर को भी नहीं छोड़ा. अब इस छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) ने प्रतिक्रिया सामने आई है. पीएम के आरोपों पर टीएस सिंह देव ने कहा कि उन्हें आरोप नहीं लगाने चाहिए, उन्हें जांच करनी चाहिए.

टीएस सिंह देव ने कहा “अगर पीएम मोदी के पास जानकारी है, तो उन्हें उसे सार्वजनिक करना चाहिए. अगर वह गोबर घोटाले के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्हें उसके बारे में बताना चाहिए. इसमें करीब 200 करोड़ का पैसा लोगों को दिया गया है, तो पीएम बताएं कि इसमें कितनी रकम का घोटाला हुआ. अगर उन्हें जानकारी हैं तो बताएं टीएस बाबा ने इतने पैसे का गबन किया है, लेकिन अगर पीएम को जानकारी नहीं है तो ऐसे पद पर रहते हुए उन्हें इस तरह के आरोप नहीं लगाने चाहिए. यही बात पीएससी के लिए भी है. अगर उसमें भी कोई घोटाला हुआ तो उसकी जांच होनी चाहिए.”

#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On PM Narendra Modi’s statement, Chhattisgarh Dy CM T S Singhdeo says, “He should not allege, he should investigate… If he has information, he should make it public. If he was talking about the cow dung scam, he should tell that scam of how much… pic.twitter.com/v6UkauOt1a

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 30, 2023



“>

पीएम ने फूंका चुनावी बिगुल
बता दें पीएम मोदी ने आज  बिलासपुर में जनसभा करने के साथ ही बीजेपी ने इस साल होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. यही नहीं आने वाली तीन अक्टूबर के प्रधानमंत्री जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं.

Chhattisgarh: यूरोप में जलवा बिखेरेंगी छत्तीसगढ़ की बेटी जयश्री, अंतर्राष्ट्रीय मंच पर चलेगा संगीत का जादू





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *