Sports

TS Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर का रिजल्ट 22 अप्रैल को इतने बजे होगा जारी, इस लिंक को कर लें सेव




नई दिल्ली:

TS Inter Results 2025:  तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TGBIE) 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) 2025 के नतीजे घोषित करेगा. इंटर प्रथम और सेकेंड ईयर की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in से अपने नतीजे डाउनलोड कर सकेंगे. इस साल, TS इंटर परीक्षा 2025 के लिए 9 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

रिजल्ट चेक करने के लिए करना होगा ये काम

छात्र लॉगिन विंडो में हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके अपने परिणाम देख सकेंगे. TGBIE के आधिकारिक बयान के अनुसार, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क औपचारिक रूप से परिणामों की घोषणा करेंगे. जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे परिणाम देख सकेंगे. एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स अपने पास रख लें. इंटर के नतीजे घोषित होने  के बाद स्टूडेंट्स सीयूईटी के जरिए  यूजी कोर्सेस में एडमिशन ले सकेंगे.

रिजल्ट का कर सकते हैं रि-इवैल्यूशन

टीएस इंटर परीक्षा परिणाम 2025 में छात्र का नाम, मार्क्स, हॉल टिकट नंबर, योग्यता स्थिति आदि शामिल होंगे. टीएस इंटर परिणाम घोषित होने के बाद, बोर्ड उन छात्रों के लिए टीएस इंटर सप्लीमेंट्री शेड्यूल की भी घोषणा करेगा, जो टीएस इंटर परीक्षा 2025 में पास नहीं हुए हैं. हालांकि, जो छात्र अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने परिणामों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. परिणाम जून 2025 में संभावित रूप से घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-SBI PO Mains Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *