News

Truck Drivers Protest Viral Memes On Social Media After Govt Assurance On BNS


Truck Drivers Protest: देशभर में ट्रक ड्राइवरों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है. हाल ही में संसद में पास हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में ‘हिट एंड रन’ को लेकर जो प्रावधान किए गए हैं, उन्हें लेकर ही ड्राइवरों ने विरोध जताया है. ट्रक ड्राइवरों ने ‘हिट एंड रन’ को लेकर तय की गई सजा को बेहद कठोर बताया है. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी ‘हिट एंड रन’ कानून को लागू करने का कोई विचार नहीं है. 

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) से सलाह ली जाएगी. इसके बाद ही ‘हिट एंड रन’ (दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाना) मामलों से जुड़े हुए नए कानूनों को लागू किया जाएगा. उन्होंने ट्रक ड्राइवरों से गुजारिश की कि वे काम पर लौट जाएं. भल्ला ने साफ किया कि अभी सरकार की तरफ से बीएनएस कानून और प्रावधान लागू नहीं किए गए हैं. एआईएमटीसी से बातचीत के बाद ही धारा 106 (2) को लागू किया जाएगा. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ये मीम्स

वहीं, ट्रक ड्राइवरों के प्रदर्शन और पेट्रोल-डीजल की कमी के बीच सोशल मीडिया पर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं. इसमें कुछ लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल होने का स्वैग दिखाया है, जबकि कुछ तो पेट्रोल-डीजल की किल्लत होने पर घोड़े से फूड डिलीवरी करने पहुंच गए हैं. आइए आपको ऐसे ही कुछ मीम्स दिखाते हैं. 

दरअसल, ‘हिट एंड रन’ प्रावधान के तहत अगर कोई शख्स लापरवाही से वाहन चलाता है और इसकी वजह से किसी की जान जाती है, तो इसे गैर इरादतन हत्या माना जाएगा. हालांकि, दुर्घटना के बाद वह शख्स पुलिस या मजिस्ट्रेट को बताए बिना घटनास्थल से भाग जाता है, तो उसे 10 साल जेल की सजा हो सकती है. इसके अलावा उसे 7 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा. 

यह भी पढ़ें: पहले बोले- क्या करोगे तुम, क्या है औकात तुम्हारी? फिर मध्य प्रदेश में कलेक्टर ने मांगी ट्रक ड्राइवरों से माफी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *