News

Truck Driver Protest: क्या मोटर व्हीकल एक्ट को लेकर देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं ट्रक ड्राइवर्स? ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने किया इसका जवाब


Truck Driver Protest News: देश के अलग-अलग राज्यों में ट्रक ड्राइवर्स प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में ड्राइवर्स ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने आगजनी भी की है. उनका विरोध ‘हिट-एंड-रन’ के नए नियमों को लेकर हो रहा है, जिसमें कड़ी सजा का प्रावधान है. कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म ने ‘हिट-एंड-रन’ नियमों को ‘मोटर व्हीकल एक्ट’ का हिस्सा बताया है. हालांकि, अब इस पर ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने सफाई दी है.

ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने मंगलवार (2 जनवरी) को कहा है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूदा ट्रकों की हड़ताल को मोटर व्हीकल एक्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. मगर ये गलत है. इसका संबंध संसद में पास नए कानून से है, न कि व्हीकल एक्ट से. दरअसल, हाल ही में संसद से भारतीय न्याय संहिता कानून को पास किया गया है, जिसमें ‘हिट-एंड-रन’ को लेकर कड़े प्रावधान किए हैं. ट्रक ड्राइवर्स ने इन प्रावधानों को लेकर ही प्रदर्शन किया है. अभी ये कानून लागू नहीं हुआ है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *