Tripura rape victim alleged sexual assault on district magistrate complain filed with bar asso
Tripura Magistrate Case: त्रिपुरा में दुष्कर्म की एक पीड़िता ने मजिस्ट्रेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने दावा किया कि कोर्ट में मजिस्ट्रेट ने अपने कक्ष के अंदर उसका यौन शोषण किया. एक सीनियर वकील के मुताबिक, धलाई जिला और सत्र न्यायाधीश गौतम सरकार की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति ने इन आरोपों की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने कहा कि यौन शोषण की घटना 16 फरवरी को हुई. वह अपने साथ हुए दुष्कर्म के मामले में बयान दर्ज कराने के लिए कमालपुर के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के कक्ष में गई थी.
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़ित महिला ने अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश को इसे लेकर शिकायत भेजी है. इसमें उसने लिखा, ”मैं 16 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के कक्ष में गई थी. जब मैं अपना बयान देने ही वाली थी तो जज ने मुझे गलत तरीके से छुआ. मैं उनके चैंबर से बाहर निकली और वकीलों और अपने पति को इस घटना की जानकारी दी.” महिला के पति ने भी इस घटना को लेकर कमालपुर बार एसोसिएशन में अलग शिकायत दर्ज कराई.
कमेटी कर रही है जांच
पीड़िता की शिकायत पर जिला और सत्र न्यायाधीश गौतम सरकार ने मामले की जांच के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यजीत दास के साथ कमालपुर के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश के कार्यालय का दौरा किया. बार एसोसिएशन के सचिव शिवेंद्र दासगुप्ता ने कहा, ”जिला और सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति ने अदालत परिसर में कमालपुर बार एसोसिएशन के सदस्यों से भी मुलाकात की.”
त्रिपुरा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल वी. पांडे ने जज के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर कहा, ”हमें अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है. राज्य के अन्य लोगों की तरह मुझे भी इसके बारे में मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पता चला. एक बार जब हमें उचित प्रारूप में शिकायत मिल जाएगी तो हम निश्चित रूप से उचित कार्रवाई करेंगे.”