Trending Quiz: Which Fruit Has The Most Calcium | Kis Fal Me Sabse Jyada Calcium Hota Hai – किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
खास बातें
- क्विज है जनरल नॉलेज बढ़ाने का सबसे आसान तरीका.
- क्विज गेम्स से जाने सभी विषयों की जानकारी.
- इन सवालों से पहचानें अपना नॉलेज लेवल.
Quiz Games: आज अगर किसी को अपनी जनरल नॉलेज (general knowledge) को बढ़ाना है तो क्विज उसका सबसे आसान तरीका है. वैसे तो आज के आधुनिक समय में ऐसे कई माध्यम है जिससे आप अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं. लेकिन उन सब में सबसे आसान तरीका है क्विज. भूगोल, इतिहास, जीके, साइंस मैथ्स, आर्ट्स और ऐसे कई विषय हैं जिनकी जानकारी आपको क्विज के माध्यम से हो जाएगी. क्विज (quiz) को क्विक तारिक कहना गलत नहीं होगा. क्योंकि इससे हम झट से किसी से सवाल करते हैं और एक वाक्य में उसका जवाब मिलता है. अगर आप भी कुछ इंटरेस्टिंग जानना चाहते हैं, तो चलिए अपने रूटीन से थोड़ा वक्त निकालिए और फटाक से इन सवालों के जवाब दीजिए. घबराइए मत यहां आपको सभी सवालों के सही जवाब (quiz games) भी मिलेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं.
रोजाना सोते समय लगाएं विटामिन ई कैप्सूल, 3 दिन में बदलेगी चेहरे की रंगत, मिलेंगे इतने सारे फायदे
सवाल 1- नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई ?
यह भी पढ़ें
जवाब 1- नोबेल पुरस्कार की शुरुआत 1901 में हुई.
सवाल 2- इंसान के शरीर की कौन सी हड्डी सबसे मजबूत होती है?
जवाब 2- जांघ की हड्डी इंसान के शरीर की सबसे मजबूत हड्डी होती है. इसे कंकरीट से भी मजबूत माना जाता है.
सवाल 3- गांधी जी का चश्मा किसने खरीदा था?
जवाब 3- गांधी जी का चश्मा अमेरिका के एक कलेक्टर ने खरीदा था. इस चश्मे को ब्रिस्टल की एक नीलामी एजेंसी ने 2.55 करोड़ में नीलाम किया था.
सवाल 4- पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
जवाब 4- शुक्र ग्रह पृथ्वी की बहन के रूप में जाना जाता है.
सवाल 5- इस पहेली को बूझो तो जानें- बिना धोए सब खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शर्माते हैं?
जवाब 5- इसका सही जवाब है जूते और चप्पल.
सवाल 6- किस फल में सबसे ज्यादा कैल्शियम होता है?
जवाब 6- कीवी एक ऐसा फल है, जिसमें सबसे ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है.
सवाल– हार्ड करेंसी का क्या मतलब होता है?
जवाब- ऐसी मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो.
सवाल- किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा है?
जवाब- 145 चंद्रमा के साथ शनि ग्रह सबसे ऊपर है.
(प्रस्तुति- रौशनी सिंह)