News

Traveling to Dubai has now become difficult! Tourist visas of Indians are being canceled, know what are the new rules


Dubai News: भारत से हर साल लाखों लोग दुबई घूमने जाते हैं. भारत से 2023 में 60 लाख से अधिक पर्यटक दुबई घूमने गए थे. इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई जाने वाले बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों को वीजा देने से मना कर दिया गया है. 

वीजा रिजेक्शन की दर 1-2 प्रतिशत से बढ़कर 5-6 प्रतिशत हो गई है. इस वजह से पर्यटकों का  नॉन-रिफंडेबल फ्लाइट और होटल बुकिंग में हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है. उनकी दुबई घूमने की सारी प्लानिंग खराब हो रही है. ऐसे में आइये जानते हैं कि ऐसा किस वजह से हो रहा है. 

जानें क्यों रद्द हो रहे हैं वीजा 

एक वक्त पर दुबई के लिए लगभग 99 प्रतिशत वीजा आवेदन स्वीकार कर लिए जाते थे. वहीं, अब अच्छी तरह से तैयार की फाइल को भी यूएई के अधिकारी रिजेक्ट कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हर दिन हर 100 आवेदनों में से कम से कम पांच-छह आवेदन अस्वीकार हो जाते हैं. इस वजह से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है, जिन्होंने पहले ही अपने होटल और एयरलाइन रिजर्वेशन के साथ-साथ अपने वीजा के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कर दिया है. 

जानें क्या हैं नए नियम 

दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए यूएई ने हाल में ही कई कड़े नियम बनाए हैं. इस वजह से वीजा रिजेक्शन रेट में बढ़ोत्तरी हुई है. नए नियम के अनुसार, यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करनी पड़ती है. इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी ये दस्तावेज देखते थे. 

दिखाना होगा होटल रिजर्वेशन

पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण देना होगा. इसके अलावा अगर आप दुबई में किसी परिवार के सदस्य के घर में रहने की योजना बना रहे हैं तो उस परिवार के लोगों को अपना निवास वीजा, अपनी अमीरात आईडी को भी दिखाना पड़ेगा. इसके अलावा पर्यटकों से इस बात की भी उम्मीद की जाती है कि उनके पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे हो. इसके लिए पर्यटकों को बैंक स्टेटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखाना होता है. 

जानें कितने पैसों की हैं जरूरत 

अगर आप दो महीने के लिए दुबई जा रहे हैं तो आपके क्रेडिट या डेबिट खातों में कम से कम AED 5,000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) होने चाहिए. वहीं, अगर आप को 3 महीने का वीजा चाहिए तो आप के पास AED 3,000 होने चाहिए. ऑनलाइन और अधिकृत ट्रैवल फर्म दोनों ही तरीकों से टूरिस्ट वीजा आवेदनों को प्रॉसेस किया जा सकता है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *