Transfer and posting of 16 IAS officers of Secretary and Commissioner rank in Bihar Secretariat ann
Bihar IAS Officers Transferred: बिहार में नए मुख्य सचिव और नए डीजीपी बनाए जाने के अलावा सचिव और आयुक्त रैंक के 16 अन्य आईएएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है, जिसकी अधिसूचना भी समान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. इसमें चर्चित आईएएस अधिकारी विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद और कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल के विभागों में भी हेर-फेर किया गया है.
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
चैतन्य प्रसाद बिहार के विकास आयुक्त के साथ जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव पर के पद पर तैनात थे, जिन्हें अब जल संसाधन विभाग से मुक्त कर दिया गया है, अब वह सिर्फ विकास आयुक्त रहेंगे. जबकि संजय अग्रवाल कृषि विभाग के सचिव के साथ-साथ परिवहन विभाग के सचिव के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार में थे. अब उन्हें परिवहन विभाग से मुक्त कर दिया गया है, वह सिर्फ कृषि विभाग के सचिव रहेंगे.
सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल को स्थानांतरित करते हुए जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. संतोष कुमार मल्ल जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग तथा विशेष कार्य पदाधिकारी स्थानिक आयोग के स्थानिक कार्यालय बिहार भवन नई दिल्ली के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव आशिमा जैन को परिवहन विभाग का सचिव अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं, कला सांस्कृतिक एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर बम्हरा को स्थानांतरित करके समाज कल्याण विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. हरजोत कौर बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के सचिव वंदना प्रेयषि जो बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंधक निदेशक के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार में थी उन्हें अब इस पद से मुक्त कर दिया गया है .
प्रेम सिंह मीणा को बनया गया का आयुक्त
समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा को ट्रांसफर करके मगध प्रमंडल गया आयुक्त बनाया गया है. इसके साथ ही मीणा को अपर महानिदेशक विपार्ड गया का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. वाणिज्य कर विभाग के सचिव प्रतिमा सतीश कुमार वर्मा को स्थानांतरित कर विज्ञान प्रावैधिकी की एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है. प्रतिमा वर्मा को अपर मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
सारण प्रमंडल छपरा के आयुक्त सरवनण एम को स्थानांतरित कर तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर का आयुक्त बनाया गया है. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को स्थानांतरित कर ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है. पाल को अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह को ट्रांसफर करके वित्त विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही वह ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
स्थानिक आयुक्त बिहार भवन नई दिल्ली के कुंदन कुमार को प्रबंधक निदेशक बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (वियाडा) पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उद्योग विभाग के निदेशक आलोक रंजन वर्तमान में उद्योग विभाग निदेशक के पद पर है. वह वियाड के अतिरिक्त प्रभार पर थे उन्हें मुक्त कर दिया गया है. सहकारिता विभाग के विशेष सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव को तबादला करते के विशेष सचिव कृषि विभाग के पद पर तैनात किया गया है.
लघु जल संसाधन विभाग के सचिव दयानिधान पांडे को स्थानांतरित करके कला संस्कृति युवा विभाग का सचिव बनाया गया है. पांडे को प्रबंधक निदेशक बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पूडकलकट्टी को तबादला करके लघु जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है पूडकलकट्टी को सचिव पथ निर्माण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह को तबादला करके सहकारिता विभाग का सचिव बनाया गया है. हालांकि धर्मेंद्र सिंह विभाग के सचिव एवं जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग बिहार के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
स्वास्थ्य विभाग के सचिव वाणिज्य विभाग भेजे गए
तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आयुक्त गोपाल मीणा को सारण प्रमंडल छपरा में पदस्थापित किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह को स्थानांतरित कर वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है. संजय सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव, वाणिज्य कर आयुक्त, वाणिज्य कर आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह वित्त विभाग के सचिव के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: वाहन से सड़क दुर्घटना में किसी की मृत्यु होने पर लगेगा दंड, देना पड़ सकता है 5 लाख तक का मुआवजा