Fashion

trains Cancellation for 11 hours in Korba on 24 April due to connecting work ANN


Korba Rail News: ग्रीष्मकालीन अवकाश में रेल यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. एक बार फिर रेलवे ने 24 अप्रैल को 2 मेमू पैसेंजर समेत 8 ट्रेन रद्द कर यात्रियों की मुसीबत बढ़ा दी है. रेलवे प्रशासन के फैसले से 11 घंटे तक कोरबा में कोई ट्रेन नहीं मिलेगी. बिलासपुर और चांपा के बीच चौथी लाइन को जोड़ने का कार्य चल रहा है. रेल प्रबंधन का कहना है कि विद्युतीकरण का काम ब्लाक लेकर किया जाएगा. इसलिए 24 अप्रैल को ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा. 

24 अप्रैल को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • बिलासपुर और कोरबा से चलने वाली 08732/08731 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 
  • बिलासपुर और गेवरा रोड से चलने वाली 08734/08733 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 

रेल प्रबंधन का कहना है कि 24 अप्रैल को बिलासपुर से कोरबा आने वाले यात्रियों के लिए लगभग 11 घंटे कोई ट्रेन नहीं मिलेगी. बिलासपुर से सुबह 9:20 बजे कोरबा आने वाली लिंक एक्सप्रेस के बाद रात 8 बजे कोरबा आने वाली हसदेव एक्सप्रेस के बीच कोई ट्रेन नहीं है. 24 अप्रैल को बिलासपुर से सुबह 9:35 बजे कोरबा के लिए रवाना होने वाली मेमू पैसेंजर भी रद्द है. 24 अप्रैल को बिलासपुर से शाम तक लौटने वाले यात्री के पास मात्र हसदेव एक्सप्रेस का विकल्प है. अप्रैल में शादी के मुहूर्त काफी कम है. एक ही मुहूर्त में कई शादियां होंगी.

ट्रेनों में नो बर्थ की बनी स्थिति

ट्रेनों में नो बर्थ की स्थिति बनी हुई है. 24 अप्रैल को ट्रेन रद्द रहने पर कोरबा आने और जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी. कोरबा आने वाली लगभग हर ट्रेन लेट से पहुंचती है. उरगा में आउटर पर ट्रेनों को काफी देर तक खड़ी कर दिया जाता है. ट्रेनों के खड़ी रहने से यात्री परेशान होते रहते हैं. कोरबा पहुंचते पहुंचते एक से डेढ़ घंटे विलंब हो जाता है. इतवारी कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस बुधवार को निर्धारित समय से 5 घंटे विलंब से पहुंची थी. इसी तरह हसदेव और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के विलंब से पहुंचने से यात्री हलाकान हैं. कोरबा से बिलासपुर और चांपा पहुंचकर कनेक्टिंग ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ेगी. 

Chhattisgarh: नक्सलगढ़ में लोकतंत्र की जीत, सभी मतदान दल सुरक्षित वापस लौटे, अधिकारियों ने ऐसे किया स्वागत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *