Train Accident In Pakistan Many Killed So Far Several Injured – पाकिस्तान में ट्रेन हादसा, अब तक 15 की मौत; 50 से अधिक घायल
नई दिल्ली:
पाकिस्तान में भीषण रेल हादसा हुआ है. रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है. इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक घायल हैं. हादसा शहज़ादपुर और नवाबशाह के बीच साहारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. प्रांतीय रेलवे अधिकारी इजाज शाह ने एएफपी को बताया कि दुर्घटना में कई यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए एक राहत ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया है.
यह भी पढ़ें
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार कई लोग ट्रेन में फंस गए हैं. यात्रियों को हादसे के बाद ट्रेन से बाहर निकालने का प्रयास जारी है.
ये भी पढें:-
Featured Video Of The Day
कैबिनेट ने 6.4 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का किया फैसला, 1.39 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी