Top 7 Horror Web Series Of India Ott Netflix Mx Player Alt Balaji Zee5
नई दिल्ली:
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती है. यह फिल्में और वेब सीरीज अलग-अलग जोनर की होती है. उनमें से एक जोनर हॉरर भी होता है. ओटीटी पर ऐसी कई वेब सीरीज हैं जो अपनी खास हॉरर जोनर के लिए जानी जाती हैं. ओटीटी पर कुछ ऐसी वेब सीरीज भी मौजूद हैं, जिसे देखने के बाद आपके भी पसीने छूट जाएंगे. ऐसे में आज हम आपको ओटीटी की हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जो हॉरर लवर दर्शकों को खूब पसंद आएगी.
यह भी पढ़ें
गूल
राधिका आप्टे की यह हॉरर वेब सीरीज काफी डरावनी है. नेटफ्लिक्स पर मौजूद गूल को देखने के बाद आपके भी पसीने छूट जाएंगे. वेब सीरीज गूल साल 2018 में रिलीज हुई थी.
शैतान हवेली
यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. आठ एपिसोड की सीरीज शैतान हवेली में एक बी ग्रेड डायरेक्टर को हॉरर फिल्म बनाते दिखाया गया है. जिसे कई तरह की हॉरर घटनाए देखने को मिलती है.
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स
आल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज के दो सीजन और 27 एपिसोड हैं जो खूब पसंद किए गए.
तंत्र
ब्लैक मैजिक पर बनी इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है.
टाइपराइटर
पांच एपिसोड वाली सुजॉय घोष की इस हॉरर वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, और खूब पसंद भी किया गया था.
परछाईं
रस्किन बॉन्ड की भूतहा कहानियों पर आधारित इस वेब सीरीज को जी5 पर लॉन्च किया गया था.
भ्रम
संगीत शिवन के डायरेक्शन और कल्कि केकलां की एक्टिंग वाली इस वेब सीरीज को जी5 पर रिलीज किया गया था.
न्यूली एंगेज्ड परिणीति चोपड़ा ने मुंबई लौटने पर प्रशंसकों का किया अभिवादन