News

Tollywood Actor Brahmanandam Is Master In Comedy You Will Be Shocked After His Hearing The Fees


कॉमेडी में कपिल का भी उस्ताद है ये टॉलीवुड स्टार, इनके बिना साउथ में फिल्म बनाना भी है मुश्किल, फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश

इनके बिना साउथ में फिल्म बनाना है मुश्किल, फीस उड़ा देगी होश

नई दिल्ली:

Tollywood actor Brahmanandam: कपिल शर्मा की कॉमेडी और टाइमिंग के मुरीद दूर दूर तक फैले हुए हैं. देश हो या दुनिया हर जगह उनका नाम फेमस है. लेकिन एक सितारा ऐसा है जो कॉमेडी और कॉमिक टाइमिंग दोनों में कपिल शर्मा के भी उस्ताद हैं जिनके नाम से ही साउथ की फिल्म सुपरहिट हो जाती है. उनका यही टैलेंट देखकर हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने की पूरी कोशिश करता है. अपने इसी टैलेंट के दम पर ये स्टार गिनीज बुक में नाम दर्ज करवा चुका है और पद्मश्री से नवाजा जा चुका है. साउथ का ये सितारा है ब्रह्मानंदम, जिनकी कॉमेडी देख लेने के बाद आप भी उनके फैन हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें

गिनीज बुक में नाम, पद्मश्री का सम्मान

ब्रह्मानंदम भले ही कॉमिक स्टार हों लेकिन साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम बड़े सम्मान से लिया जाता है. किताबों के शौकीन और मूर्तियां बनाने में महारत रखने वाला ये कलाकार अपने नाम गिनीज बुक का रिकॉर्ड भी दर्ज करवा चुका है. ब्रह्मानंद महज 28 साल में हजार फिल्मों में काम कर चुके हैं. ये किसी एक्टर की वर्किंग ईयर्स के अनुसार सबसे ज्यादा की गई फिल्में हैं. जिसके लिए ब्रह्मानंदम के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. इस रिकॉर्ड के अलावा ब्रह्मानंदम को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक सम्मान पद्मश्री भी मिल चुका है. उनके उम्दा काम को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा है.

इतनी लेते हैं फीस

ब्रह्मानंदम का कद भले ही छोटा हो लेकिन उनमें कॉमेडी का पूरा संसार समाया है. वो जिस मूवी में होते हैं उसे खास बना देते हैं. यही वजह है कि साउथ के बड़े बड़े सितारे उनके साथ काम कर चुके हैं. फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों में उनके लिए अलग से रोल लिखते हैं. ऐसी बहुत कम फिल्में होंगी जिसमें आपको ब्रह्मानंदम दिखाई न दें. अपनी इस डिमांड के चलते ब्रह्मानंदम हर रोल के लिए तगड़ी फीस भी लेते हैं. कुछ समय पहले तक उनकी फीस एक करोड़ रु. पर फिल्म थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ब्रह्मानंद  अपनी फीस बढ़ा चुके हैं और हर फिल्म का दो करोड़ रु. चार्ज करते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *