Toilet Seat Karne Ka Asan Tarika, Toilet Cleaning Tips, How To Clean Jet Shower, – Toilet Cleaning Tips : इस सस्ती चीज से साफ करें टॉयलेट हैंड जेट शॉवर
How to clean toilet seat : आजकल लोग अपने घरों में टॉयलेट वेस्टर्न बनवा रहे हैं. वेस्टर्न सीट में जेट शॉवर स्प्रे का इस्तेमाल होता है. जो कई बार ब्लॉक हो जाती है. ऐसा जंग लगने के कारण हो सकता है. ऐसे में फिर पानी ब्लॉक हो जाता है. जिसको साफ करने के लिए आपको प्लंबर को बुलाना पड़ता है. जिसके लिए वो अच्छे पैसे भी लेता है. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं क्योंकि, हम आपको यहां पर ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप खुद ही जेट शॉवर को साफ कर सकते हैं. पैरों पर पड़ने लगी हैं पपड़ियां, तो हो सकती है ये बड़ी वजह, जानिए इसका कैसे करें इलाज
कैसे करें जेट शॉवर को साफ
यह भी पढ़ें
– इसके लिए आपको एक पॉलीथीन,विनेगर,बेकिंग पाउडर, रबड़ बैंड, डिश वॉशिंग लिक्विड चाहिए.
– जेड शॉवर साफ करने के लिए आप पॉलिथीन में व्हाइट विनेगर और बेकिंग सोडा को मिक्स कर लीजिए. अब आप इसमें जेट शॉवर को 20 से 25 मिनट डुबोकर रखें. अब जरूरत लगे तो आप इसमें थोड़ा सा पानी डाल दीजिए.
– अब ब्लॉक जेट शॉवर ओपन हो जाएगा. अब पानी चेक करके देखिए फोर्स अच्छा आएगा. वहीं, आप जेड शॉवर को ब्रश की मदद से भी साफ कर सकते हैं. ये भी तरीका असरदार है.
– बेकिंग पाउडर, डिशवॉशिंग लिक्विड और सफेद सिरका को मिलाकर भी आप जेड को साफ कर सकते हैं.बस आपको इन तीनों चीजों को एक बाउल में मिक्स करके कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.