Tmkoc Actress Munmun Dutta First Post After Called Baseless To Engagement Rumours With Raj Anadkat

TMKOC एक्टर मुनमुन दत्ता और राज अनादकट ने दिया सगाई की खबरों पर रिएक्शन
नई दिल्ली:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में पुराने टप्पू और बबीता की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स राज अनादकट और मुनमुन दत्ता की डेटिंग की खबरें पिछले दिनों चर्चा में रही. इसके बाद बीते दिन दोनों की वड़ोदरा में सगाई की खबरों सोशल मीडिया पर चर्चा शुरु हो गई. लेकिन एक्टर्स ने इन न्यूज को अफवाह और बताया. इसके साथ ही एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है, जिस पर फैंस की नजरें टिक गई है.
यह भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने दो पोस्ट शेयर की, जिसमें से एक वह पोज फ्रंट कैमरा पर पोज देती हुई दिखीं तो दूसरी फोटो में वह शीशे पर बाहर का नजारा देखते हुए किस करती हुई नजर आईं.
हालांकि इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा. लेकिन इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, फेक न्यूज तो चलती रहेगी. लेकिन मेरी गर्ल गैंग के साथ शाह की चाय को कोई नहीं हरा सकता.
इसके अलावा सगाई की खबरों पर रिएक्शन देते हुए “सभी को नमस्कार, बस चीजों को साफ करने के लिए, जो खबरें आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं वह झूठी और निराधार है. टीम राज अनादकट.”

जबकि मुनमुन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “यह खबर फर्जी और हास्यास्पद है. इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है और सच कहूं तो, मैं इस फर्जी चीज को अपनी ऊर्जा नहीं देना चाहती जो बार-बार सामने आती रहती है.”

बता दें, सोशल मीडिया पर खबरों पर राज अनादकट और मुनमुन दत्ता की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर छाई, जिसका कारण कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया दावा था.