News

TMC Manifesto promises to repeal CAA stop NRC 10 free cooking cylinders for BPL CM Mamata Banerjee Didir Shopoth for Lok Sabha Elections 2024


TMC Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का घोषणा-पत्र बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को आया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसके तहत 10 शपथ ली हैं. मैनिफेस्टो में सीएए को पलटने, एनआरसी को रोकने और यूसीसी को पूरे देश में न लागू होने देने का वादा किया गया है. टीएमसी ने इसके साथ ही कहा कि अगर वह सत्ता में आई तब घर पर पांच किलो फ्री राशन दिया जाएगा और एक साल में बीपीएल परिवारों को मुफ्त में 10 गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. 

टीएमसी का घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन बोले- केंद्र में टीएमसी की सरकार बनेगी तो मनरेगा को 400 रुपए प्रतिदिन किया जाएगा, सभी के लिए पक्का मकान होगा, 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को 1000 रुपए प्रति माह पेंशन (12 हजार रुपए प्रति साल) दी जाएगी. ईंधन और एलपीजी की कीमतों की जांच होगी, मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया जाएगा, 25 साल की आयु तक के सभी छात्रों को मासिक वजीफा मिलेगा, जो लोग आगे पढ़ना चाहते हैं उन्हें 10 लाख का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा, बंगाल के लक्ष्मी भंडार की तर्ज पर महिलाओं को मासिक राशि मिलेगी और सभी के लिए 10 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा होगा.

Lok Sabha Elections 2024 के लिए TMC के इन नेताओं ने जारी किया मैनिफेस्टो

यह भी पढ़ेंः ‘अद्भुत क्षण’, असम में रैली के बीच समय निकालकर पीएम मोदी ने देखा रामलला का सूर्य तिलक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *