TMC Mahua Moitra Sadhvi Niranjan Jyoti Liar Abhishek Banerjee Protest Outside Raj Bhavan
Mahua Moitra News: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योती को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी अपना प्रदर्शन जारी रखने वाली है. वहीं, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के आधिकारिक आवास (राजभवन) के सामने अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया. वह राजभवन के सामने जाकर बैठ गए.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने निकले. इसके बाद वह वहां से दिल्ली चले गए. टीएमसी पश्चिम बंगाल के ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) की बकाया राशि केंद्र सरकार के जरिए कथित तौर पर रोके जाने का विरोध कर रही है. टीएमसी ने 2 और 3 अक्टूबर को दिल्ली में राजघाट के आगे भी प्रदर्शन किया था. इस दौरान पश्चिम बंगाल से कार्यकर्ताओं को दिल्ली लाया गया.
हम राज्यपाल का इंतजार कर रहे: महुआ मोइत्रा
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए महुआ ने कहा, ‘ये तब तक चलता रहेगा, जब तक हमें हमारा बकाया नहीं मिल जाता है. हमने दिल्ली में इसकी शुरुआत की और अब हम पश्चिम बंगाल में इसकी शुरुआत कर रहे हैं. हम लोग राज्यपाल के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. तब तक हम इंतजार करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘एक बार जब वह उत्तर बंगाल और दिल्ली का अपना हेलीकॉप्टर टूर पूरा कर लेंगे, तो हमें उम्मीद है उनके पास राज्य में लौटने का वक्त होगा. साथ ही उनके पास उन लाखों-करोड़ों लोगों के लिए चावल पैदा करने वाले लोगों को सुनने का समय भी होगा, जिन्हें अब तक उनकी मजदूरी नहीं मिली है.’
महुआ ने साध्वी निरंजन ज्योति को कहा झूठी
टीएमसी सांसद ने ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के ऊपर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि साध्वी निरंजन ज्योति झूठी हैं और मैंने पहले ही इसे रिकॉर्ड पर कहा है. उन्होंने हमें अप्वाइंटमेंट दिया. हमारे लिए बिना अप्वाइंटमेंट कृषि भवन में एंट्री लेना मुश्किल था. कुल मिलाकर हम 40 लोग थे. हमने इंतजार किया, लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया.
महुआ मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलने से इनकार किया. वह उन्हें जनता कहती हैं. मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहती हूं कि अगर जनता ने आपको वोट नहीं दिया तो आप यहां कैसे बैठतीं? वह बीजेपी की सबसे बड़े झूठे लोगों में से एक हैं.
Hon’ble Governor WB is on the run. Just like the lying minister @SadhviNiranjan who escaped via the back door. But we will wait as long as it takes. And we will fight for Bengal’s dues. https://t.co/G9gEW8t96O
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) October 5, 2023
राजभवन के बाहर टीएमसी का धरना
दूसरी ओर, अभिषेक बनर्जी ने ऐलान किया कि वह राजभवन के बाहर धरना देने वाले हैं. धरने का ऐलान करने से पहले टीएमसी के हजारों कार्यकर्ताओं और टॉप नेतृत्व ने राजभवन तक मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. बनर्जी ने कहा, ‘हमने राज्यपाल से मुलाकात करना चाहा, लेकिन उन्होंने इजाजत नहीं दी. वह उत्तर बंगाल गए हुए हैं. ऐसा लगता है मानों वह हमें बंधुआ मजदूर समझते हों. आज हम यहां आए हैं और जब तक वह हमसे नहीं मिलेंगे, तब तक हम यह प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे.’
यह भी पढ़ें: कोलकाता में राजभवन के सामने अभिषेक बनर्जी का धरना, कहा- ‘राज्यपाल जब तक 2 सवालों का जवाब नहीं देते यहीं बैठे रहेंगे…’