TMC Announces Candidates For 2024 Lok Sabha Elections Abhishek Banerjee Will Be Contesting From Diamond Harbour
TMC Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतर गए हैं. विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की सहयोगी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार (10 मार्च) को कोलकाता में आयोजित रैली में पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी को एक बार फिर से डायमंड हार्बर सीट से चुनावी दंगल में उतारा गया है. हालांकि, इस सीट पर अभी बीजेपी ने किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. 2019 में बीजेपी ने इस सीट से निलंजन रॉय को टिकट दिया था. हालांकि, वे चुनाव हार गए थे.
तृणमूल कांग्रेस की ओर से पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची में कई बड़े चेहरे भी शामिल किए गए हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. वह इस बार भी अपनी डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे.
अभिषेक बनर्जी ने 2014 में जीता था पहला लोकसभा चुनाव
अभिषेक बनर्जी वर्तमान में डायमंड हार्बर क्षेत्र से 16 वीं लोकसभा में संसद सदस्य हैं. उन्होंने पहला लोकसभा चुनाव तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के नाते 2014 में जीता था. अभिषेक बनर्जी का जन्म 7 नवंबर, 1987 को हुआ. वह संसद में युवा सांसद भी हैं.
ममता बनर्जी ने मेगा रैली में बीजेपी पर साधा निशाना
टीएमसी सुप्रीमों ममता बनर्जी ने आज मेगा रैली में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर चुनाव लूटना चाहती है. पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनावों और बल की तैनाती को लेकर उन्होंने दिल्ली के बीजेपी नेताओं और उनके शीर्ष आकाओं के दबाव के आगे न झुकने के लिए अरुण गोयल के चुनाव आयुक्त पद से इस्तीफा देने की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि यह साबित हो गया है कि वे (केंद्र सरकार/बीजेपी सरकार) चुनाव के नाम पर क्या करना चाहती है और वो वोट लूटना चाहती है.