Tirupati Temple Controversy Chhattisgarh Ex CM Raman Singh Reaction On Tirumala Balaji Mandir Laddu | Tirupati Temple Laddu: तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मामले पर रमन सिंह बोले
Tirupati Temple Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में मिलने वाले प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल होने की बात सामने आई है. इस जानकारी के सामने के बाद से ही देश भर में विरोध और नाराजगी बढ़ती जा रही है. इस बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह (Raman Singh) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने एएनआई से बात करते हुए तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब यदि मंदिर की पवित्रता न बनी रहे. करोड़ों लोगों की जो आस्था है उसे से बना कर रख सकते है. यह सिर्फ आस्था का मामला नहीं है बल्कि यह स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ विषय है. जिस प्रकार की घटना तिरुपति में हुई है यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. साथ ही स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.”
#WATCH दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है… यह सिर्फ आस्था का मामला नहीं है बल्कि यह स्वास्थ्य से भी जुड़ा है, यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है… स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए…” pic.twitter.com/12ZsSyEefk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
क्या है तिरुपति प्रसाद विवाद?
आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में भक्तों को दिए जाने वाले लड्डू में कथित तौर पर मिलावटी घी के इस्तेमाल का आरोप लगा है. तिरुपति लड्डू में मिलावट के बाद देशभर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. इन आरोपों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने घी सप्लायर को नोटिस जारी किया है. सोमवार को तिरुपति में शुद्धिकरण के लिए महा शांति होम किया गया.
वहीं, मंदिर बोर्ड ने 9 जुलाई को लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी की गुजरात स्थित पशुधन लैब (NDDB CALF Ltd.) में जांच करवाई. इसके बाद 16 जुलाई को आई जांच रिपोर्ट में घी का एक सैंपल ठीक नहीं निकला.
ये भी पढ़ें: बिजली गिरने से 6 बच्चों की हुई मौत, जानें ये कैसे बनती है और कितनी खतरनाक