Tirupati Laddu Row Matter Reach Supreme Court Petitioner asks strict action form SIT CJI DY Chandrachud | तिरुपति लड्ड़ू का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, याचिकाकर्ता बोले
Tirupati Laddu Controversy: आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को लेकर देशभर में राजनीति गरम है. प्रसाद में उपयोग होने वाले घी की जांच रिपोर्ट में मछली के तेल और जानवरों की चर्बी होने की पुष्टि के बाद कई केंद्रीय मंत्री सहित आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
तिरुपति के लड्डू प्रसाद में एनिमल फैट पाए जाने के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई है. हिंदू सेवा समिति नाम की संस्था के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव की याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मामले की जांच के लिए SIT का गठन करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने कहा है कि इस मामले से करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस मामले में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ से हस्तक्षेप करने की मांग भी कर रहे हैं.
(ये डेवलपिंग स्टोरी है.)