Tipu Sultan Memorial Removed In Maharashtra Dhule After Right Wing Opposed Ann
Tipu Sultan Memoria Removed: महाराष्ट्र में टीपू सुल्तान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ताजा मामला धुले शहर से आया है, जहां पर टीपू सुल्तान के स्मारक को तोड़ दिया गया है. धुले शहर में एक चौक पर छोटा सा चबूतरा बनाया गया था, जिसके टीपू सुल्तान का नाम दिया गया. यह चबूतरा स्थानीय विधायक की मदद से बना था. स्थानीय हिंदुत्ववादी संगठनों ने इसे लेकर आपत्ति उठाई थी, जिसके बाद इसे तोड़ दिया गया.
टीपू सुल्तान और औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र के कई शहरों में तनाव का माहौल है. इसी बीच धुले से खबर आई कि वडजई रोड चौफुली पर बिना किसी की अनुमति के टीपू सुल्तान का स्मारक बनाया जा रहा है. स्थानीय हिंदुत्ववादी संगठनों और बीजेपी नेताओं के विरोध के बाद नगर निगम ने इसे हटाने की तैयारी शुरू कर दी. इसके बाद इस चबूतरे को तोड़ दिया गया.