News

Tiger Zinda Hai Hasan Jineet Rath Look Changed In 7 Years Latest Pics Will Shocked Salman Khan Fans


'टाइगर जिंदा है' के हसन अब क्यूट नहीं हो गए हैं लंबे और हैंडसम, 7 साल में बदला लुक देख सलमान खान भी नहीं पहचान पाएंगे

टाइगर जिंदा है के हसन का 7 साल में बदला लुक

नई दिल्ली:

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है साल 2017 में आई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जिस वजह से आज भी इसे बहुत पसंद किया जाता है. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी हमेशा से फैंस को पसंद आई है और दोनों की साथ में हर फिल्म भी हिट होती है. टाइगर जिंदा है में कैटरीना और सलमान के साथ एक छोटा बच्चा भी नजर आया था. इस छोटे बच्चे ने अपनी एक्टिंग से सभी को खूब इंप्रेस किया था. इतना ही नहीं ये कई फिल्मों में काम कर चुका है. इस बच्चे का नाम जिनीत रथ है. जिसने सलमान से लेकर आमिर खान तक कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.

म्यूजिक में आजमाया हाथ

यह भी पढ़ें

जिनीत ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अब म्यूजिक में भी उनका इंटरेस्ट जाग गया है. उन्होंने कीबोर्ड सीखने का मन बना लिया है. उन्होंने नया कीबोर्ड भी खरीदा है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में जिनीत के हाथ में कीबोर्ड नजर आ रहा है.

कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

जिनीत ने टाइगर जिंदा है से पहले कैटरीना कैफ के साथ मेरे ब्रदर की दुल्हन में काम किया था. ये फिल्म भी हिट हुई थी. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान-रानी मुखर्जी की तलाश में काम किया है. जिनीत गुजारिश, फटा पोस्टर निकला हीरो, एबीसीडी 2, जाने कहां से आई है जैसी फिल्मों में काम किया है.

जिनीत ने छोटी सी उम्र में ही बहुत काम कर लिया है. फिल्मों और सीरियल्स के अलावा उन्होंने एड में भी काम किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो 400 से ज्यादा कमर्शियल में काम कर चुके हैं.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *