Tiger Chasing Deer Animal Jumped Into The River Tiger Also Jumped What Happened Next You Will Not Believe
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के हमलों और उनकी लड़ाई के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. बाघ, शेर, चीता, तेंदुआ, हाथी और कोबरा सांप जैसे खतरनाक जानवरों के वीडियो हर रोज़ देखने को मिलते हैं. जिन्हें देख लोग सहम जाते हैं या फिर उन्हें अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता. अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसे देख आपको भी यकीन नहीं होगा. ये वीडियो एक बाघ के हमले का है, लेकिन वीडियो में जो हुआ वो तो कोई सोच भी नहीं सकता.
यह भी पढ़ें
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ झाड़ियों में छिपा है और कुछ दूरी पर कुछ हिरण बैठे हैं. तभी हिरण वहां से उठकर जाने लगता है तो बाघ (Tiger) चुपके से उसपर हमला बोल देता है. हिरण जान बचाने के लिए नदी की ओर भागता है और पानी में कूद जाता है. बाघ भी उसे खदेड़ते हुए नदी में छलांग लगा देता है. अचानक हिरण पानी में छिप जाता है और बाघ उसे पकड़ नहीं पाता. हिऱण बचकर पानी से बाहर निकल आता है और बाघ से दूर भाग जाता है.
देखें Video:
Ohh dear deer…
Tigers of Sunderbans mangroves are adopted to catch the prey even in water. But here is one that dodged the big cat.
VC:@Plchakraborty pic.twitter.com/5dU8Ih1hDl
— Susanta Nanda (@susantananda3) May 18, 2023
तो देखा आपने कैसे हिरण ने चालाकी से बाघ को चकमा दे दिया और अपनी जान बचा ली. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 33 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हिरण ने तो गजब का खेल खेला. दूसरे ने लिखा, बेचारा बाघ…इतनी मेहनत के बाद भी कुछ हाथ नहीं आया. वैसे इस वीडियो पर आप क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
Cannes Exclusive: PS-2 पर ऐश्वर्या राय बच्चन – “जब कुछ इतना अच्छा निकले…”