Tiger Attack Deer Dragged It Into Pond And Kills In One Stroke At Ranthambore Heart Wrenching Sight Of Prey Terrifies Tourists Watch Video
सोशल मीडिया पर राजस्थान के रणथंभौर (Ranthambore) राष्ट्रीय उद्यान का एक दिल दहला देने वाले वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बाघ को एक जलाशय में हिरण का शिकार करते हुए दिखाए गया है, जिसे देख पर्यटक समेत सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी डरे हुए हैं. 6 मई को रणथंभौर के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए फुटेज ने दर्शकों को हैरान और उदास कर दिया है.
यह भी पढ़ें
छोटी क्लिप में बाघ को तालाब में हिरण पर हमला करते हुए देखा गया, जिससे वह पानी में डूब गया. वीडियो में पानी के ऊपर केवल हिरण की सींग दिखाई दे रही है, जिसे देख के अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि हमला कितना खतरनाक रहा होगा. जैसे ही ये दृश्य सामने आया, पीछे से हिरण की दम तोड़ती हुई आवाज़ सुनाई दे रही है, जिसे सुनकर कोई भी सहम जागा. वीडियो के अंत में बाघ को कैमरे की ओर देखते हुए देखा गया.
देखें Video:
राष्ट्रीय उद्यान अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो राजकुमार गुर्जर ने बनाया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान जोन 10 टी 108 हिरण को मार डाला. सौजन्य: राजकुमार गुर्जर.” ऑनलाइन साझा किए जाने के बाद से यह वीडियो 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वन्यजीव प्रेमियों ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कहा, “तो, बाघ के पास पानी के अंदर एक तकनीक है.” एक अन्य ने कहा, “बिल्कुल आश्चर्यजनक.” दूसरे ने कहा, “चतुर बाघ.”
मार्च की शुरुआत में, रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों को एक दुर्लभ दृश्य देखने को मिला, जब उन्होंने एक बाघ को अपने शिकार को पानी के गड्ढे में घसीटते हुए देखा.
ये Video भी देखें: Srikanth Movie Review: जिंदगी के संघर्षों से लड़ने की है प्रेरणादायी कहानी श्रीकान्त