Sports

Tiger 3 Worldwide Box Office Collection Crossed 175 Crore Within 3 Days Earning


भारत ही नहीं दुनियाभर में टाइगर 3 ने दिखाया दम, 3 दिनों वर्ल्डवाइड 175 करोड़ पार हुई कमाई

Tiger 3 Worldwide Box Office Collection: टाइगर 3 वर्ल्डवाइड कलेक्शन

नई दिल्ली:

Tiger 3 Worldwide Box Office Collection 3 Days: टाइगर 3 12 नवंबर को रिलीज हो गई है, जिसने दीवाली पर बंपर कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 अपने बजट की कमाई भी हासिल कर लेगी. इसी बीच भाईजान के फैंस के लिए गुड न्यूज है कि टाइगर 3 ने 175 करोड़ पार की कमाई वर्ल्डवाइड कर ली है. जबकि यह आंकड़ा भैया दूज के हॉलीडे के दिन बढ़ सकता है. आइए आपको बताते हैं दुनियाभर में तीन दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, टाइगर 3 ने भारत में तीसरे दिन 42.5 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद कुल कलेक्शन भारत में 146 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 179.05 करोड़ की कमाई दुनियाभर में कर ली है. जबकि 55 करोड़ से ज्यादा टाइगर 3 ने ओवरसीज कमाई कर ली है. 

तीन दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 44.5 करोड़ का कलेक्शन टाइगर 3 ने अपने नाम किया था, जिसमें हिंदी में 43 करोड़, तेलुगू में 1.3 करोड़ और तमिल में 2 लाख की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन 59 करोड़ की कमाई में हिंदी में 58 करोड़, तेलुगू में 78 लाख और तमिल में 22 लाख की कमाई टाइगर 3 ने हासिल की थी. वहीं तीसरे दिन की कमाई की बात करें तो 42.5 करोड़ की कमाई में 42 करोड़ हिंदी, तेलुगू में 0.4 करोड़ और तमिल में 1 लाख की कमाई सलमान खान की फिल्म ने हासिल की है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि साउथ में भाईजान का जादू खास चलता नहीं दिख रहा है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *