Three youths injured after being hit by goods train in Athmalgola Patna ann
Patna News: बीते कुछ वर्षों में 15 से 20 वर्ष के उम्र वाले युवकों में रील बनाने की ललक ज्यादा दिख रही है और इससे कई बार दुर्घटना की भी बात सामने आई है. ऐसा ही एक मामला आज सोमवार को राजधानी पटना के बख्तियारपुर में हुआ है, जहां मोबाइल से रील बनाने के क्रम में मालगाड़ी की चपेट में आने से तीन नाबालिग लड़के घायल हो गए. इनमें दो मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, लेकिन एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अथमलगोला स्टेशन पर हुआ हादसा
घटना की जानकारी देते हुए बख्तियारपुर रेल थाना एसएचओ जयप्रकाश ने बताया कि करीब शाम 4:30 बजे अथमलगोला स्टेशन और बाढ़ स्टेशन के बीच दक्षिणी चक गांव के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से तीन नाबालिग घायल हो गए. तीनों लड़कों की उम्र 16 से 18 वर्ष के बीच है और तीनों दक्षिणी गांव के ही रहने वाले है.
स्थानीय लोगों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार तीनों रेलवे लाइन पर बैठे हुए थे और मोबाइल से रील बना रहे थे. उसी वक्त बख्तियारपुर की ओर से मालगाड़ी बाढ़ स्टेशन की ओर जा रही थी. मालगाड़ी की स्पीड ज्यादा तेज थी, जिसके कारण तीनों चपेट में आ गए. इनमें एक 18 वर्षीय मंतोष कुमार ज्यादा जख्मी हो गया, जिसे सबसे पहले बाढ़ सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए वहां से पटना रेफर किया गया.
एसएचओ जयप्रकाश ने क्या बताया?
वहीं दो अन्य जख्मी को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया है. एसएचओ जयप्रकाश ने कहा कि दो अन्य घायलों का नाम अभी पता नहीं चल पाया है. हम लोग जानकारी जुटा रहे हैं, लेकिन यह बात सामने आई है कि दोनों पूरी तरह खतरे से बाहर है और मामूली घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘RJD में एक जगह नतमस्तक होने से नहीं होगा’, JDU का पशुपति पारस पर तंज, लालू यादव पर कह दी बड़ी बात