Three Villages In Gujarats Bharuch District Boycotted Lok Sabha Elections. – विकास नहीं तो वोट नहीं: गुजरात के भरूच में 3 गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
अहमदाबाद:
गुजरात के तीन गांवों के करीब एक हजार मतदाताओं ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जबकि कई अन्य गांवों के लोग सरकार से अपनी अधूरी मांगों के कारण इस प्रक्रिया से आंशिक रूप से दूर रहे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भरूच जिले के केसर गांव, सूरत जिले के सनधारा और बनासकांठा जिले के भाखरी गांव के मतदाताओं ने मतदान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया. वही जूनागढ़ जिले के भटगाम गांव और महिसागर जिले के बोडोली तथा कुंजारा गांवों के मतदाताओं ने इसका आंशिक रूप से बहिष्कार किया. सनधारा गांव बारडोली लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है और यहां 320 मतदाता हैं.
निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 320 मतदाताओं में से किसी ने भी कुछ लंबित मुद्दों पर अपना वोट नहीं डाला, जबकि स्थानीय चुनाव प्रशासन और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बाहर आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मनाने की कोशिश की.
पाटन संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भाखरी गांव के लगभग 300 मतदाताओं ने भी अपनी ग्राम पंचायत के विभाजन के विरोध में सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया. समझाने के बावजूद वे अपने मताधिकार का प्रयोग न करने के अपने फैसले पर कायम रहे.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भरतसिंह डाभी भी गांव में पहुंचे और उनसे मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का अनुरोध किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
भरूच जिले के केसर गांव में भी करीब 350 मतदाता वोट न डालने के अपने फैसले पर अड़े रहे और दिन के अंत तक एक भी वोट नहीं डाला गया.
गुजरात की कुल 26 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर मंगलवार को एक ही चरण में मतदान हुआ. यह पहली बार नहीं था कि मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया हो. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही सूरत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)