Three People Stranded In Sutlej River Due To Sudden Rise In Water Level Ann
Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सतलुज नदी (Satluj River Water Level) का जलस्तर बढ़ रहा है. इससे सतलुज नदी में बाढ़ जैसे स्थिति उत्पन्न हो गई है औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी (ITI Sunni) के समीप मस्जिद में तीन लोग फंस गए. जिला प्रशासन शिमला की त्वरित करवाई से मस्जिद में फंसे लोगों को राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकाला गया. बाढ़ के बीचों-बीच फंसे यह लोग एक इमारत पर थे. अचानक जलस्तर बढ़ने की वजह से तीनों आने की तेज बहती धारा में फंस गए.
सात सदस्यीय दल ने किया रेस्क्यू
तृतीय बटालियन शिमला (Shimla Third Battalion) की कमांडेंट नविता शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी कमांडर महेंद्र कंवर की अगुवाई में बटालियन की टीम ने राफ्ट की सहायता से तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की. नविता शर्मा ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला से आज सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर सतलुज नदी का जल स्तर बढ़ने से आईटीआई के समीप कुछ लोगों के फंसने की सूचना मिली थी. राहत कार्य के मद्देनजर कंपनी कमांडर महेंद्र कंवर की अगुवाई में सात लोगों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. अभियान को सुबह 8 बजकर 20 मिनट बजे तक किया किया गया और फंसे तीन लोगों को सकुशल वहां से निकल लिया गया.
टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि जिला भर में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे आपदा की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है और हर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है. उपायुक्त व्यक्तिगत रूप से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला की हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों को जिला के सभी जगहों पर तैनात किया जा चुका है, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने लोगों से अपने घरों में सुरक्षित बने रहने का आग्रह किया है और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि किसी भी आपदा की स्थिति में टोल फ्री नंबर- 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.