Three arrested in Sambhal on charges of rumor of UP Police paper leak ann
UP Police Exam: उत्तर प्रदेश में इन पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा चल रही है, संभल में पुलिस ने 3 युवकों को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का झांसा देकर रुपये ठगने और अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट कराने के नाम पर ठगी करने वाले अपनी जान पहचान वालों को झूठा झांसा देखकर रुपये ठग कर फरार होने की कोशिश में थे.
बताया गया कि इन्होंने मोहित नाम के एक युवक से पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपये में मिलने का दावा किया और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती परीक्षा में भाग ले रहा हो तो उसे भी तैयार कर लो. इसके बाद मोहित ने यह बात अपने परिवार वालों को बताई तो इसकी सूचना उन्होंने तत्काल डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दे दी. पुलिस ने प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल की और तीन लोगों को हिरासत में लिया हैं.जिनसे पूछताछ की गई तो पाया कि रामभजन के अलावा उसके दो अन्य साथी योगेश और प्रवीण कुमार भी पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए अफवाह फैला रहे थे.
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
पुलिस के अनुसार तीनों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया संबंधी अकाउंट भी खंगाले गए लेकिन कहीं पर प्रथम दृष्टया कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला, जिसमें कहीं से कोई पेपर लीक हुआ हो. पुलिस ने तीनों आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 318 (4) और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा11/13 के तहत दर्ज कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस के मुताबिक इनके पास कोई पेपर नहीं था ये सिर्फ पेपर लीक का झूठा झांसा देकर लोगो को ठगना चाहते थे. अगर कोई इन्हें रुपये दे देता तो ये पैसे लेकर फरार हो जाने की योजना बना रहे थे लेकिन पकड़े गए.
ये भी पढ़ें: UP Bypoll 2024: मिल्कीपुर ही नहीं सपा के इस गढ़ पर भी BJP की नजर, सीएम योगी ने की मैदान में उतरने की तैयारी