This Restaurant Is Selling Snake Pizza, Says- It Is Very Tasty! Would You Like To Eat? – Snake Pizaa बेच रहा है ये रेस्टोरेंट, कहता है

आमतौर पर पिज्जा को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं. कुछ लोग तो इसे अपना फेवरेट डिश बताते हैं. यूं तो हम वेज पिज्जा या चिकन पिज्जा खाना पसंद करते हैं. कहीं-कहीं कस्टमर्स को ध्यान में रखकर पिज्जा में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं. पिज्जा में कुछ सामाग्रियों को जोड़ा गया है. हालांकि, आपने कभी स्नेक पिज्जा (This Country Is Offering Snake Pizza) का नाम नहीं सुना होगा. लेकिन ये सच है. एक रेस्टोरेंट अपने कस्टमर्स को स्नेक पिज्जा ऑफर कर रहा है. CNN की एक खबर के अनुसार, पिज्जा हट हॉन्ग कॉन्ग में अपने कस्टमर्स को स्नेक पिज्जा दे रहा है. कंपनी का कहना है कि ये स्पेशल एडिशन है. हॉन्ग कॉन्ग में सांप एक पारंपरिक भोजन है. लोगों को ये पसंद भी आता है.
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि पिज्जा हट (Pizza Hut Selling Snake Pizza in HongKong) एक अमेरिकन कंपनी है. इसने अभी हाल ही में हॉन्ग कॉन्ग में स्नेक पिज्जा की शुरुआत की है. सोशल मीडिया पर इसकी मार्केटिंग देखने के बाद लोग पूरी तरह से चौंक रहे हैं.
देखा जाए तो हॉन्ग कॉन्ग और दक्षिणी चीन में लोग चाव से सांप को खाते हैं. सर्दियों में विशेषकर इसके सूप का इस्तेमाल करते हैं. धीरे-धीरे यह भोजन दक्षिणी एशिया में भी फैल गया. इन क्षेत्रों में अब सांपों की खेती होती है. लोग इसे डिनर में बड़े चाव से खाते भी हैं. सोशल मीडिया पर स्नेक फार्मिंग के कई वीडियो देखने को भी मिल जाते हैं. ऐसे में अमेरिकी कंपनी ने पिज्जा में सांप के मीट को भी शामिल किया है. यह एक तरह से नई कोशिश है.