News

This Is The Time Of Peace And Brotherhood Strictness Has To Be Taken Against Terrorism PM Modi At P20 – ये शांति-भाईचारे का समय, आतंक के खिलाफ सख्‍ती बरतनी होगी: पी20 में प्रधानमंत्री मोदी



नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 देशों की संसद के स्पीकर और संसदीय प्रतिनिधिमंडल के शिखर सम्मेलन में कहा कि यह दुनिया भर की विभिन्न संसदीय परंपराओं का एक अनूठा संगम है. भारत की संसदीय परंपराएं वक्त के साथ विकसित और मजबूत हुई हैं. भारत में अब तक 17 आम चुनाव और राज्यों के 300 से अधिक विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. ईवीएम के इस्तेमाल ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाई है, अब चुनाव परिणामों की घोषणा वोटों की गिनती के कुछ घंटों के भीतर ही हो जाती है. अगले वर्ष भारत में होने वाले आम चुनाव में 100 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने पी20 शिखर सम्मेलन में कहा जी20 की अध्यक्षता ने पूरे वर्ष भारत में उल्लेखनीय गतिविधियां सुनिश्चित कीं, चंद्रमा की सतह पर उतरने में भारत को मिली सलफता ने जश्न को और बढ़ा दिया. मैं अगले वर्ष आम चुनाव का साक्षी बनने के लिए पी20 के सभी प्रतिनिधियों को भारत आने का आमंत्रण देता हूं. 

इज़रायल और हमास युद्ध के बीच पीएम मोदी ने कहा कि यह शांति और भाईचारे का समय है, साथ मिलकर चलने का समय है. साथ आगे बढ़ने का समय है. यह सबके विकास और कल्याण का समय है. हमें वैश्विक विश्वास के संकट को दूर करना होगा और मानव केंद्रित सोच पर आगे बढ़ना होगा. हमें विश्व को वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की भावना से देखना होगा.

पीएम मोदी ने संसद भवन पर करीब 20 वर्ष पहले हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सीमा पार से आतंकवाद का सामना कर रहा है, जिसमें हजारों निर्दोष लोगों की जानें गई हैं. आज दुनिया जो संघर्ष और टकराव का सामना कर रही है, उनसे किसी को कोई लाभ नहीं होगा. बंटी हुई दुनिया मानवता के समक्ष मौजूद चुनौतियों का कोई समाधान नहीं तलाश सकती. पूरी दुनिया अब यह अहसास कर रही है कि आतंकवाद कितनी बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें :-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *