They Tried To Topple My Government Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot Recalls 2020 Revolt – उन्होंने मेरी सरकार गिराने की कोशिश की..: अशोक गहलोत ने 2020 के विद्रोह को किया याद
जोधपुर:
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए 2020 में अपनी सरकार को गिराने की कोशिश को याद किया. सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने ये कोशिश की, उन्हें नहीं पता था कि वे किसके साथ काम कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं तीन बार राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं. मैंने तीनों कार्यकाल पूरे किए, जो बड़ी बात है.
यह भी पढ़ें
गहलोत ने कहा, “मेरी सरकार गिराने की कोशिश की गई, लेकिन वे असफल रहे. उन्होंने सोचा कि वे यहां भी सफल होंगे, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि वे किसके साथ ये कर रहे हैं.”
कांग्रेस नेता दूसरे दिन चुनाव प्रचार के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा में बोल रहे थे. उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रोड शो और नुक्कड़ बैठकें कीं.
हालांकि तब से गहलोत-पायलट के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं, दोनों खुलेआम एक-दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं. हालांकि पार्टी 25 नवंबर के विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में एकजुट चेहरा पेश कर रही है.
अशोक गहलोत ने लोगों का आभार व्यक्त किया और आगामी चुनाव के लिए उनका आशीर्वाद मांगा. मंगलवार को उनका प्रचार माली बहुल क्षेत्र मंडोर पर केंद्रित था.
माली समुदाय से आने वाले गहलोत ने समुदाय द्वारा आयोजित एक सम्मान कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसमें 836 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया.
उन्होंने कहा, “आपने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है. इसलिए ये मेरा कर्तव्य था कि मैं सबसे पहले आपके पास आऊं. अब, आपकी अनुमति से मैं शेष 199 सीटों की देखभाल के लिए निकलूंगा.”