These Two VIP Politicians Will Attend Raghav Chadha And Parineeti Chopra Wedding Security Tight For Preparation

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को है
नई दिल्ली:
उदयपुर में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है और सुबह 23 सितंबर से ही उदयपुर में मेहमानों के आने का सिलसिला चल रहा है. खबर है कि शादी यानी कि 24 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उदयपुर पहुंचेंगे. इनके आने से पहले सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जा चुके हैं. राजस्थान पुलिस और पंजाब पुलिस ने इस आकस विजिट को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ब्रह्मकुमारीज की बीके शिवानी भी शादी में शामिल होने पहुंचीं.
यह भी पढ़ें
राघव चड्ढे के परिवार के सदस्य भी उदयपुर पहुंच गए हैं. आज हल्दी की रस्म हुई. अभी इवेंट की इनसाइड तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर नहीं आई हैं लेकिन बाहर के वीडियोज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
कौन हैं परिणीति के खास मेहमान ?
परिणीति के खास मेहमानों में यूं तो कई नाम शामिल हैं लेकिन उनके दोस्त मनीष मल्होत्रा ने इस दिन के लिए खास तौर पर टाइम निकाला है. मनीष आज यानी कि 23 सितंबर को ही वहां पहुंच रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि मनीष ने ही परिणीति का वेडिंग लुक डिजाइन किया है. वैसे इंगेजमेंट पर भी मनीष ने ही परिणीति की ड्रेस डिजाइन की थी. अपनी सगाई से पहले परिणीति को कई बार मनीष मल्होत्रा के घर के चक्कर लगाते देखा गया था. तभी से ये क्लियर था कि मनीष ही ब्राइडल आउटफिट डिजाइन करने जा रहे हैं. इनके अलावा करन जौहर भी शादी में शामिल होंगे. करन 24 सितंबर को ही उदयपुर पहुंचेंगे.